ETV Bharat / state

लखनऊ: टीम प्रियंका के एलान पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, स्वागत की तैयारी

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:09 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बुधवार की शाम कार्यकर्ताओं ने टीम प्रियंका के ऐलान का जश्न मनाया. इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधानमंडल दल की नवनियुक्त नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि टीम प्रियंका 2022 में चुनावी जीत हासिल करने के लिए तैयार है.

टीम प्रियंका का हुआ एलान.

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बुधवार की शाम कार्यकर्ताओं ने टीम प्रियंका के एलान होने के बाद जश्न मनाया. इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधानमंडल दल की नवनियुक्त नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि टीम प्रियंका 2022 में चुनावी जीत हासिल करने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब प्रियंका गांधी लखनऊ में रहकर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देंगी.

टीम प्रियंका का हुआ एलान.
सत्ता परिवर्तन की तैयारी में जुटी टीम प्रियंका
  • माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ प्रदेश की टीम प्रियंका का एलान होने का जश्न मनाया.
  • कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को इस मौके पर मिठाई भी खिलाई.
  • प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा को भी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई.
  • कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रियंका गांधी अब उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा समय देकर कांग्रेस को मजबूती देंगी.
  • आराधना मिश्रा ने कहा कि इसका असर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा.
  • कांग्रेस 2022 में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयारी कर रही है.

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने बताया
इस मौके पर आराधना मिश्रा ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का स्वागत किया जाएगा. टीम प्रियंका के एलान से कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश की आम जनता को सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाना है.

आराधना मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिला अत्याचार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां सरकार अपराधियों का बचाव करती दिखाई दे रही है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें:- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: कांग्रेस ने की न्यायि​क जांच कराने की मांग

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश की राजनीति में अगले कुछ महीनों में ही बदलाव देखने को मिलेगा. प्रियंका गांधी अब उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा समय देकर कांग्रेस को मजबूती देंगी. इसका असर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा. कांग्रेस 2022 में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयारी कर रही है.
आराधना मिश्रा, कांग्रेस नेता, विधानमंडल दल

Intro:लखनऊ. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बुधवार की शाम कार्यकर्ताओं ने टीम प्रियंका के ऐलान का जश्न मनाया इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधानमंडल दल की नवनियुक्त नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि टीम प्रियंका 2022 में चुनावी जीत हासिल करने के लिए तैयार है .उन्होंने कहा कि अब प्रियंका गांधी लखनऊ में रहकर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगी.


Body:माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस के कार्यालय में शाम को कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और पटाखे के साथ प्रदेश की टीम प्रियंका का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को इस मौके पर मिठाई भी खिलाई प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा को भी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई इस मौके पर आराधना मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि 11 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का स्वागत किया जाएगा. तीन प्रियंका के ऐलान से कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश की आम जनता को सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाना है भ्रष्टाचार बेरोजगारी और महिला अत्याचार के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रही है यही इतना नहीं कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां सरकार अपराधियों का बचाव करती दिखाई दे रही है ऐसे में कांग्रेस का कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार है प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश की राजनीति में अगले कुछ महीनों में ही बदलाव देखने को मिलेगा उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी अब उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा समय देकर कांग्रेस को मजबूती देंगी. इसका असर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा. कांग्रेस 2022 में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयारी कर रही है.

बाइट /आराधना मिश्रा नेता कांग्रेस विधानमंडल दल

पीटीसी /अखिलेश तिवारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.