ETV Bharat / state

मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:32 PM IST

महंत नृत्य गोपाल दास
महंत नृत्य गोपाल दास

राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (74) की तबीयत में सुधार हो रहा है.

लखनऊ: राजधानी स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (74) की तबीयत में सुधार हो रहा है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार शाम को मेदांता अस्पताल पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास से मिले और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक मंगलवार दोपहर से महंत दास की तबीयत में क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों ने सुधार देखा. उनकी स्तिथि में सुधार आया है. उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम हुआ है, साथ ही उनके पेशाब के इन्फेक्शन में कमी आई है. उनकी स्तिथि स्थिर एवं संतोषजनक है. उन्हें अभी आईसीयू (ICU) में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मेदांता लखनऊ में आकर उनसे मिलकर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.

मणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को 3 अक्टूबर की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक जांच के बाद तत्काल एंबुलेंस से मेदांता भिजवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ मेदांता में कराया गया भर्ती

बता दें कि महंत नृत्य गोपालदास को 7 अगस्त को कोरोना संक्रमण हो गया था, जिसके बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था और स्वस्थ होने के बाद वे वापस अयोध्या आ गए थे. तब से लगातार उन्हें कुछ न कुछ दिक्कतें आ रही थीं. परेशानी बढ़ने पर महंत को लखनऊ मेदांता में शिफ्ट किया गया. मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की हालत अभी स्थिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.