ETV Bharat / state

IAS Officer के तबादले : डॉ रोशन जैकब से निदेशक के बाद सचिव खनन का भी पदभार छिना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 3:44 PM IST

ो

15:10 September 25

लखनऊ : खनन विभाग में शानदार काम करने के लिए प्रख्यात रहीं डॉ रोशन जैकब से खनन विभाग के सचिव का पदभार भी वापस ले लिया गया है. कुछ समय पहले उनके पास सचिव के अतिरिक्त निदेशालय खनन के निदेशक का भी कार्यभार था. जिसमें पहले उनसे निदेशक का कार्यभार लिया गया और अब नियुक्ति विभाग की ओर से जारी एक आदेश में उनसे सचिव खनन का भी कार्यभार ले लिया गया है.

माना जा रहा है कि उनको हटाए जाने के पीछे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अधिकारियों की खेमेबाजी जिम्मेदार है. बहुत ही उच्च स्तर पर तैनात सरकार के एक प्रतिष्ठित अधिकारी अब कमजोर होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पसंदीदा अफसर भी कमजोर हो रहे हैं. एक-एक करके उनके काम वापस लिए जा रहे हैं. डॉ रोशन जैकब से खनन विभाग का काम पूरी तरह से वापस लिया जाना इसी का एक बड़ा उदाहरण है. डॉ रोशन जैकब निदेशक खनन, सचिव खनन विभाग और इसके अलावा लखनऊ मंडलायुक्त का कार्यभार भी उन पर था. सबसे पहले उनसे निदेशक खनन का कार्यभार लिया गया. उनकी जगह माला श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दे दी गई थी. सोमवार को उनसे सचिन खनन विभाग का काम भी वापस ले लिया गया है. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में इस बड़े परिवर्तन की बहुत चर्चा है. डॉ रोशन जैकब ईमानदार अधिकारियों में शुमार की जाती हैं. फिलहाल सचिव खनन विभाग के पद पर किसी नए अफसर की तैनाती की सूचना अभी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें : IAS Officer के तबादले: डॉ. रोशन जैकब और माला श्रीवास्तव मिलकर बना रहीं खनन माफिया के खिलाफ रणनीति, जानिए कैसे होगा एक्शन?

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में बच्चे का हाल देख रोने लगीं कमिश्नर रोशन जैकब

यह भी पढ़ें : चार जिलों में डीएम बदले, रोशन जैकब से छिना खनन का काम, खराब काम करने वाले अधिकारियों की सूची जारी

यह भी पढ़ें : लखनऊ-कानपुर हाई वे का जाम बना सिर दर्द, मंडलायुक्त रोशन जैकब के 5 फैसलों से मिलेगी निजात

Last Updated : Sep 25, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.