ETV Bharat / state

यूपी में 45 लाख से अधिक हुए कोरोना टेस्ट, अन्य बीमारियों में भी गिरावटः अमित मोहन

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:44 PM IST

राजधानी लखनऊ में रविवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश की चिकित्सकीय स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक 1,30,445 कोरोना सैंपल की जांच की गई. वहीं कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों की रोकथाम में भी प्रदेश सरकार लगातार सक्रिय है.

etv bharat
अमित मोहन

लखनऊः अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. शनिवार को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1,30,445 सैम्पल की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक 45,51,619 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में विगत 24 घन्टे में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगस्त माह में कोरोना मरीजों की पाॅजीटिविटी की दर 4.9 प्रतिशत है. प्रदेश में 49,242 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 23,942 मरीज होम आइसोलेशन, 2098 लोग प्राइवेट हास्पिटल में और 252 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में हैं. इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 74,100 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया, जिनमें से 50,158 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1,35,613 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं.

प्रदेश में रिकवरी दर 72.21 प्रतिशत है. पूल टेस्ट के अन्तर्गत शनिवार को 2412 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2139 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 273 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी. प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,72,206 सर्विलांस टीम द्वारा 1,87,02,271 घरों के 9,41,16,419 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए है. इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,72,275 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किए गए हैं.

आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 10 लाख लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान एवं एन्टी लार्वा छिड़काव और सेनिटाइजेशन के कार्य से वेक्टर जनित रोगों में पिछले वर्ष की तुलना में काफी गिरावट आई है. पिछले वर्ष 20 अगस्त तक एईएस के 816 मामले सामने आये थे, जिनमें 34 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि वर्तमान वर्ष में इसी अवधि तक एईएस के 396 मामले सामने आए हैं, जिनमें 12 लोगों की मृत्यु हुई है.

जापानी इंसेफ्लाइटिस के पिछले वर्ष 20 अगस्त तक 50 केस सामने आए थे, जबकि वर्तमान वर्ष में इसी अवधि में केवल 19 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि जापानी इंसेफ्लाइटिस से पिछले वर्ष 20 अगस्त तक 04 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि वर्तमान वर्ष में इस अवधि तक केवल 02 लोगों की मृत्यु हुई है. पिछले वर्ष 20 अगस्त तक मलेरिया के 15,101 केस सामने आये थे, जबकि वर्तमान वर्ष में इस अवधि में 4,687 केस व डेंगू के पिछले वर्ष के 135 केस के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में 32 केस सामने आए हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के इलाज के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री के निरंतर निर्देश हैं कि कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड मरीजों को भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलें. कोरोना काल के दौरान प्रदेश में कई बड़ी सर्जरी की गईं. वहीं गर्भवती महिलाओं को लगातार विशेष सुविधा दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.