ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे यूपी का दौरा, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 2:51 AM IST

गृहमंत्री गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को यूपी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान गृहमंत्री लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस और मिर्जापुर में विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वाराणसी का भी दौरा करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह

लखनऊः देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचेंगे. यहां सरोजनी नगर स्थित पिपरसंड के मजरा रनियापुर में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वाराणसी और मिर्जापुर का दौरा करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह मिर्जापुर के विंध्याचल में बनने वाले विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप -वे सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भ्रमण एवं निरीक्षण भी करेंगे. गृहमंत्री के दौरे को लेकर लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस.
उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस.

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का गृहमंत्री करेंगे शिलान्यास
राजधानी के सरोजनी नगर स्थित पिपरसंड के मजरा रनियापुर में होने वाले उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गईं हैं.इस इंस्टिट्यूट का शिलान्यास कल देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. यह इंस्टीट्यूट लगभग 36 एकड़ में बनेगी. इंस्टिट्यूट में इजराइल के एक्सपर्ट फॉरेंसिक बारीकियां सिखाएंगे. इसके लिए 350 करोड़ों का बजट पास किया गया है. कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वाति सिंह सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. बारिश के मौसम को देखते हुए इसे वाटर प्रूफ बनाया गया है. इसमें लगभग 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर 50 मीटर की दूरी पर दो हेलीपैड बनाए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह कल सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का गृहमंत्री करेंगे शिलान्यास
इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का गृहमंत्री करेंगे शिलान्यास

लखनऊ एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क के रंग रोगन
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पिपरसंड तक जाने वाली सड़कों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य करने के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. देश के गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. डीजीपी उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का गृहमंत्री करेंगे शिलान्यास
इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का गृहमंत्री करेंगे शिलान्यास


यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को दी 10-10 लाख रुपये की सहायता


फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट यूपी में अपनी तरह का अनोखा संस्थान होगा

इंस्टिट्यूट में एकेडमिक ब्लॉक के साथ ही प्रशासनिक भवन, महिला व पुरुष हॉस्टल, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, गेस्ट रूम, प्लेग्राउंड, स्विमिंग पूल, स्टूडेंट यूनियन के लिए एक भवन और कैंटीन होगी. इसके अलावा पुलिस विभाग के लिए इंस्टिट्यूट परिसर के साथ ही करीब 250 आवासीय एवं गैर आवासीय निर्माण कराए जाएंगे. इंस्टीट्यूट के लिए 350 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. इंस्टिट्यूट में इजराइल के एक्सपर्ट फॉरेंसिक बारीकियां सिखाएंगे. बैलिस्टिक और सेरोलॉजी समेत 10 विभाग के प्रोफेसर इंस्टिट्यूट में शिक्षण कार्य करेंगे. फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में फॉरेंसिक साइंस में एमएससी और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे. इस इंस्टीट्यूट के बनने से पुलिस और न्यायालय का बोझ कम होगा. बता दें कि राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित पिपरसंड के मजरा रनियापुर में लगभग 50 एकड़ भूमि पुलिस यूनिवर्सिटी के लिए चयनित की गई थी. इस यूनिवर्सिटी के बनने से अपराधों का खुलासा करने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी तैयार किए जाएंगे.

वाराणसी में तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी.
वाराणसी में तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी.

वाराणसी में सुरक्षा चाक-चौबंद
वाराणसी में गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शनिवार की सुबह डीसीपी काशी अमित कुमार के साथ सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर ने वीआईपी ड्यूटी में लगने वाले जवानों को भी शनिवार की शाम ब्रीफ किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गृह मंत्री अमित शाह रविवार शाम अपने वाराणसी दौरे पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से अमित शाह काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे. काशी विश्वनाथ धाम के भ्रमण एवं निरीक्षण और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री वापस सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated :Aug 1, 2021, 2:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.