ETV Bharat / state

उपचुनाव वाले जिलों में पांच दिसंबर को अवकाश घोषित

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:43 PM IST

c
c

उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव व रामपुर सदर सीट पर हो रहे मतदान को देखते हुए अवकाश घोषित किया है. 5 दिसंबर को तीनों उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव व रामपुर सदर सीट पर हो रहे मतदान को देखते हुए अवकाश घोषित किया है. 5 दिसंबर को तीनों उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का शासनादेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किया गया है.


सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर (Zuhair bin Sagheer, Special Secretary, General Administration Department) ने जारी आदेश में कहा है कि 5 दिसंबर को तीन जगह पर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में सभी संबंधित तीनों जिलों में 5 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. शासनादेश जारी करते हुए मुजफ्फरनगर रामपुर व मैनपुरी के जिलाधिकारियों को भी पत्र भेज दिया गया है.


उल्लेखनीय है कि मैनपुरी संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. खतौली और रामपुर सदर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जिसके दृष्टिगत अब उपचुनाव वाले दिन मतदान के लिए (5 दिसंबर) अवकाश घोषित किया गया है. जिससे क्षेत्र के लोग आसानी से मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें : राजनीतिक अवसरवाद तो नहीं अखिलेश यादव का चुनावी मंच पर शिवपाल के पैर छूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.