ETV Bharat / state

47 साल बाद लखनऊ के लोग देख पाएंगे हाॅकी विश्वकप की ट्रॉफी, सीएम करेंगे रिसीव

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 1:59 PM IST

ओडिशा में जनवरी में आयोजित किए जाने वाले हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी (Hockey World Cup trophy) लखनऊ आ रही है. लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) इस ट्रॉफी को रिसीव करेंगे, जबकि बाद में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन इस संबंध में किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : ओडिशा में जनवरी में आयोजित किए जाने वाले हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी (Hockey World Cup trophy) लखनऊ आ रही है. लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) इस ट्रॉफी को रिसीव करेंगे, जबकि बाद में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन इस संबंध में किया जाएगा. हॉकी विश्वकप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 16 टीमें भाग लेंगी. जनवरी के पूरे माह इस प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा के अलग-अलग शहरों में किया जाएगा. इससे पहले पूरे देश में विश्वकप ट्रॉफी घुमाई जा रही है. हॉकी प्रेमियों को उम्मीद है कि अपने देश में आयोजित किए जाने वाले इस विश्व कप में भारत शानदार कामयाबी हासिल करेगा और संभवता चैंपियन भी बनेगा.

लखनऊ एयरपोर्ट पर इस ट्राॅफी को रिसीव किया जाएगा. इसके बाद एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मौजूद रहेंगे. ट्रॉफी को बाद में शहर के मशहूर बाबू केडी सिंह स्टेडिमय में ले जाया जाएगा. यह ट्राॅफी 1975 में पहली बार लखनऊ आई थी. योगी आदित्यनाथ आज इसको रिसीव करने खुद लखनऊ एयरपोर्ट जाएंगे. जनवरी में ओडिशा में हाॅकी विश्वकप की शुरुआत हो रही है. साल 1975 में हुए विश्वकप के दौरान यह ट्रॉफी लखनऊ आई थी. ऐसे में करीब 47 साल बाद लखनऊ के लोग विश्वकप की ट्रॉफी को देख पाएंगे. खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि यह दूसरा मौका होगा जब लखनऊ ट्राॅफी देखेगा.

यह भी पढ़ें : हिमाचल में जीत का श्रेय प्रियंका को पर उप्र की हार का कोई जिम्मेदार नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.