ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे समर्थक

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:48 PM IST

राजधानी लखनऊ में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद समर्थकों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. समर्थकों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

सड़क पर उतरे कमलेश तिवारी के समर्थक.

लखनऊः हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राजधानी में माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गई है. बड़ी संख्या में कमलेश तिवारी के समर्थक केजीएमयू पोस्टमार्टम हाउस के पास रोड जाम कर धरने पर बैठे हैं. समर्थकों का कहना है कि जब तक कमलेश तिवारी को धमकी देने वाले संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे रोड से नहीं हटेंगे.

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सड़क पर उतरे समर्थक.

एसएसपी ने समर्थकों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की. साथ ही डीएम कौशल राज शर्मा ने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए. वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

कमलेश तिवारी से मदद मांगने पहुंचे थे अपराधी
घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्वराष्ट्र चंद्र सिंह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने मुस्लिम महिला से शादी करने की बात की थी और इसको लेकर वे कमलेश तिवारी से मदद मांगने पहुंचे थे. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे. यहां आरोपियों ने कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार यह हत्या सोची समझी साजिश बताई जा रही है.

अक्सर मिलती रहती थीं धमकियां
फेसबुक पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने को लेकर कमलेश तिवारी का नाम काफी सुर्खियों में रहा है. अक्सर फेसबुक पर वह हिंदू धर्म के समर्थन में मुस्लिम विरोधी पर टिप्पणी करते रहते थे. सोशल मीडिया पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने को लेकर उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं. लगभग दो साल पहले बरेली के दो शख्सों ने फतवा जारी करते हुए कमलेश का सिर कलम कर देने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: सड़कों पर उतरे समर्थक, कहा- हत्यारों की 24 घंटे में हो गिरफ्तारी

Intro:मेरा मूड ऑफ हो गया है सौराष्ट्र की बाइक मौजों से भेजी जा रही है फिलहाल खबर में या कंटेंट अपडेट कर दीजिए बाइट व विजुअल भेजे गए हैं



लखनऊ। हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राजधानी लखनऊ में माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गई है बड़ी संख्या में कमलेश तिवारी के समर्थक राजधानी लखनऊ के केजीएमयू पोस्टमार्टम हाउस के पास धरने पर बैठे हैं रोड जाम कर दी गई है और लोगों का कहना है कि जब तक कमलेश तिवारी को धमकी देने वाले संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह रोड से नहीं हटेंगे थोड़ी देर पहले यहां से एसएसपी वाडियम लोगों से बातचीत करके वापस जा चुके हैं इस दौरान लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने उनको समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए।

वियो

वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल कर रही है जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है कई सवाल खड़े हो रहे हैं घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्वराष्ट्र चंद्र सिंह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने मुस्लिम महिला से शादी करने की बात की थी वह कमलेश तिवारी से मदद मांगने पहुंचे थे दोनों ने जहां हाथ में भाई का डिब्बा रखा था तो वहीं एक और पैकेट उनके पास था जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है मुझे आशंका है कि उस पैकेट में विस्फोटक रहा होगा। सौराष्ट्र ने बताया क्या दोनों आरोपी सीधे कमलेश के कमरे में घुस गए और उनसे बातचीत करने लगे इस दौरान में कुछ सामान लेने बाहर गया और इन लोगों ने कमलेश तिवारी पर हमला बोल दिया जहां मिठाई के डिब्बे में लाई गई चाकू से गला रेता तो वही गोली मारी और जब तक मैं वापस आता वहां से फरार हो गए।


फेसबुक पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने को लेकर कमलेश तिवारी का नाम काफी सुर्खियों में रहा है अक्सर या फेसबुक पर हिंदू धर्म के समर्थन में वह मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करते रहते थे सोशल मीडिया पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने को लेकर इन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुके हैं लगभग 2 वर्ष पहले बरेली के दो शख्स ने फतवा जारी करते हुए इनका सर कलम करने वालों कोई नाम देने की घोषणा की थी


संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26Body:संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.