लखनऊः हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राजधानी में माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गई है. बड़ी संख्या में कमलेश तिवारी के समर्थक केजीएमयू पोस्टमार्टम हाउस के पास रोड जाम कर धरने पर बैठे हैं. समर्थकों का कहना है कि जब तक कमलेश तिवारी को धमकी देने वाले संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे रोड से नहीं हटेंगे.
एसएसपी ने समर्थकों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की. साथ ही डीएम कौशल राज शर्मा ने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए. वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
कमलेश तिवारी से मदद मांगने पहुंचे थे अपराधी
घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्वराष्ट्र चंद्र सिंह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने मुस्लिम महिला से शादी करने की बात की थी और इसको लेकर वे कमलेश तिवारी से मदद मांगने पहुंचे थे. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे. यहां आरोपियों ने कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार यह हत्या सोची समझी साजिश बताई जा रही है.
अक्सर मिलती रहती थीं धमकियां
फेसबुक पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने को लेकर कमलेश तिवारी का नाम काफी सुर्खियों में रहा है. अक्सर फेसबुक पर वह हिंदू धर्म के समर्थन में मुस्लिम विरोधी पर टिप्पणी करते रहते थे. सोशल मीडिया पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने को लेकर उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं. लगभग दो साल पहले बरेली के दो शख्सों ने फतवा जारी करते हुए कमलेश का सिर कलम कर देने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: सड़कों पर उतरे समर्थक, कहा- हत्यारों की 24 घंटे में हो गिरफ्तारी