ETV Bharat / state

High Court News : 301 फार्मेसी कॉलेजों की एनओसी निरस्त करने का आदेश खारिज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:15 PM IST

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (High Court News) ने फार्मेसी कॉलेजों के संचालन के बाबत यूपी सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) निरस्त करने सम्बंधी आदेश खारिज कर दिया है. न्यायालय ने कहा है कि फार्मेसी कॉलेजों पर नियंत्रण विधि सम्मत तरीक से ही लगाया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए 301 फार्मेसी कॉलेजों को प्रदान किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) निरस्त करने सम्बंधी आदेश खारिज कर दिया है. न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा है कि निःसंदेह मशरूम की तरह उगते जा रहे फार्मेसी कॉलेजों पर नियंत्रण जरूरी है, लेकिन ऐसा कानून सम्मत तरीके से किया जा सकता है, न कि जिस तरह से राज्य सरकार ने इस मामले में किया है.

यह भी पढ़ें : Jamia Millia Islamia: पीपीपी मॉडल पर कैंपस के अंदर खुलेगा मेडिकल कॉलेज, जसोला में बनेगा अस्पताल, पढ़ें वीसी से खास बातचीत

यह निर्णय न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की एकल पीठ ने कामेट ऑफ मैनेजमेंट जय प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट समेत 301 फार्मेसी कॉलेजों व उनको चलाने वाले ट्रस्टों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया. याचियों की ओर से कहा गया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने बी. फार्मा और डी. फार्मा कोर्स के लिए नए संस्थान स्थापित करने हेतु 3 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 के बीच आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन के लिए राज्य सरकार से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक था. सचिव, बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने 14 जुलाई 2022 को आदेश जारी करते हुए कहा कि समयाभाव के कारण उक्त आवेदन के लिए इच्छुक संस्थान स्व-घोषणात्मक शपथ पत्र दाखिल कर एनओसी प्राप्त कर सकते हैं. शपथ पत्र दाखिल करने के पश्चात याची संस्थानों को एनओसी जारी कर दी गई.

24 मार्च और 3 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने जनपदों में तहसीलदार, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक सहायक अभियंता की कमेटी बनाएं जो संस्थानों द्वारा दाखिल उक्त घोषणात्मक शपथ पत्र के तथ्यों की जांच करेगी. जांच में याची संस्थानों के शपथ पत्रों में विरोधाभाष पाया गया और इस आधार पर 18 मई 2023 को सचिव, बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने याचियों को जारी एनओसी निरस्त करने संबंधी पत्र जारी कर दिया. न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि याची संस्थानों की एनओसी निरस्त करने से पूर्व उन्हें न तो सुनवाई का मौका दिया गया और न ही कारण बताओ नोटिस ही जारी की गई. न्यायालय ने इस आधार पर 18 मई 2023 के आदेश को खारिज कर दिया है. हालांकि न्यायालय ने सरकार को कानून सम्मत कार्रवाई की छूट भी दी है.

यह भी पढ़ें : राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीपीपी मॉडल पर खुलेंगी फार्मेसी, मरीज को मिलेगी यह सुविधा

प्रदेश में बीटेक सहित प्राविधिक के सभी विषयों के लिए देनी होगी यह फीस, निर्देश जारी

Last Updated : Sep 26, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.