ETV Bharat / state

यूपी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 10:34 AM IST

यूपी में मानसून सक्रिय होने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी लखनऊ समेत कुछ इलाकों में शाम से ही हल्की बूंदाबांदी की शुरुआत हुई, जो सुबह तक जारी है.

बारिश.
बारिश.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामान्य बारिश 3.5 मिली मीटर के सापेक्ष 13.1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 274% अधिक है. जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 4.1 के सापेक्ष 13.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 221% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 2.4 मिली मीटर के सापेक्ष 13 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 441% अधिक है.

1 जून से अब तक बारिश 35% कम
संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 21 सितंबर तक सामान्य बारिश 719 मिली मीटर के सापेक्ष 466.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 35% कम है.

भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने हरदोई, कानपुर नगर व इसके आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, औरैया, जालौन, झांसी तथा इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर अंबेडकरनगर गौतम बुध नगर बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया.

प्रतापगढ़ में हुई सबसे अधिक बारिश
बुधवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई. कुछ इलाकों में हल्की मध्यम व कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. राजधानी में बुधवार सुबह हल्की बारिश होती रही जो करीब 1 घंटे से ऊपर चलने के बाद दिन में बादलों की आवाजाही जारी रही रुक-रुक कर हल्की बरसात भी होती रही. पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 71.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

इन जिलों में हुई बारिश
अमेठी 8, आजमगढ़ 14, बांदा 12, बाराबंकी 8, चंदौली 28, चित्रकूट 39, फतेहपुर 26, गाजीपुर 28, जौनपुर 24, कन्नौज 8, कानपुर 19, कानपुर देहात 10, कौशांबी 40 लखनऊ 10 मिर्जापुर 21, प्रतापगढ़ 71, प्रयागराज 32, रायबरेली 23, संत रविदास नगर 63, सोनभद्र 18, वाराणसी 53,आगरा 10,अलीगढ़ 10, औरैया 14, बदायूं 45, एटा 20, फिरोजाबाद 19, हमीरपुर 25, जालौन 27, झांसी 59, काशीराम नगर 27, ललितपुर 16, महामाया नगर 10, महोबा 20 मैनपुरी 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान
बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.3डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम में आद्रता अधिकतम 98% व न्यूनतम 85% रही मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ कहीं हल्की कहीं भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है वहीं अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून तथा वायुमंडल में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

आगरा में पिछले 48 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के चलते आगरा का तापमान गिर गया. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बुधवार को श्रीनगर में तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि आगरा का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

ताजनगरी में मंगलवार और बुधवार को दिनभर रुक कर बूंदाबांदी होती रही. बुधवार देर रात से बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी है. जिससे आगरा में बिजली घर, कटरा बजीर खां, नरायच, शाहगंज, सदर, ताजगंज और अन्य क्षेत्र में जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगरा में 24 सितंबर तक यूं ही बारिश और बूंदाबांदी होगी. भारी बारिश की भी संभावना है. गुरुवार सुबह से हो रही बूंदाबांदी और बारिश को लेकर अधिकतर स्कूली ने रेनी डे घोषित करके छुट्टी दे दी है.

बुधवार का तापमान

शहरअधिकतम तापमान
झांसी 25.7 डिग्री सेल्सियस
आगरा 27.5 डिग्री सेल्सियस
अलीगढ़28.0 डिग्री सेल्सियस
कानपुर 28.8 डिग्री सेल्सियस
हरदोई 30.0 डिग्री सेल्सियस

इसे भी पढे़ं- मौसम विभाग ने जारी की यूपी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Last Updated :Sep 22, 2022, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.