ETV Bharat / state

बांदा सबसे गर्म तो झांसी में टूटा रिकार्ड, सूबे के पूर्वी हिस्से में बने बारिश के आसार

author img

By

Published : May 14, 2022, 6:36 AM IST

Updated : May 14, 2022, 6:53 AM IST

यूपी में शुक्रवार को जहां चढ़े पारे ने लोगों को परेशान करने का काम किया तो वहीं, शनिवार को भी ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार रहने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. सूबे में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि झांसी में तो मई की गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया.

weather  UP Weather Update  up crossed 40 degrees  UP Meteorological Department  Weather Update  यूपी मौसम विभाग  Meteorological Department  Lucknow latest news  etv bharat up news  uttar pradesh Weather Update  up Weather forecast  Heat havoc in UP  UP में गर्मी का कहर  जानें अपने शहर के मौसम का हाल  जानें अपने शहर के मौसम का हाल
weather UP Weather Update up crossed 40 degrees UP Meteorological Department Weather Update यूपी मौसम विभाग Meteorological Department Lucknow latest news etv bharat up news uttar pradesh Weather Update up Weather forecast Heat havoc in UP UP में गर्मी का कहर जानें अपने शहर के मौसम का हाल जानें अपने शहर के मौसम का हाल

लखनऊ: यूपी में शुक्रवार को जहां चढ़े पारे ने लोगों को परेशान करने का काम किया तो वहीं, शनिवार को भी ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार रहने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. सूबे में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि झांसी में तो मई की गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. वहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. हालांकि कुछ जिलों में धूल भरी तेज हवाएं चलीं तो कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों के बाद प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 तो आगरा में 44, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43 व कानपुर में 47 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...

जानें अपने शहर के मौसम का हाल
जानें अपने शहर के मौसम का हाल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :May 14, 2022, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.