ETV Bharat / state

लखनऊ: क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर काम पर लौटे वेंटिलेटर यूनिट के स्वास्थ्य कर्मी

author img

By

Published : May 10, 2020, 5:10 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के कोरोना वार्ड की वेंटिलेटर यूनिट की टीम दो हफ्ते पहले क्वारंटाइन के लिए भेजी गई थी. शनिवार की दोपहर पूरी टीम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर केजीएमयू लौटी. इस अवसर पर संस्थान ने सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.

क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर लौटे वेंटिलेटर यूनिट के स्वास्थ्य कर्मी.
क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर लौटे वेंटिलेटर यूनिट के स्वास्थ्य कर्मी.

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सीय सुविधाओं में लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें क्वारंटाइन में भी जाना पड़ रहा है, लेकिन उस अवधि को पूरी करने के बाद भी वह कोविड-19 के मरीजों की सेवा के लिए तत्पर दिख रहे हैं.

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना वार्ड की वेंटिलेटर यूनिट दो हफ्ते पहले क्वारंटाइन के लिए सरकार द्वारा चयनित होटल में भेजी गई थी. वहां से शनिवार की दोपहर पूरी टीम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर केजीएमयू लौटी. इस अवसर पर संस्थान ने सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और उनके प्रोत्साहन में तालियां बजाई.

संस्थान के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि हमारे कोरोना वॉरियर्स लगातार कोविड-19 की महामारी में कार्यरत हैं. अपनी सेवाएं दे रहे हैं. घर परिवार से दूर रहकर क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर वापस लौटे हैं और दोबारा ड्यूटी करने की इच्छा जता रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में महिला की हत्या का मामल, आधा वीडियो वायरल करने वाले पर होगी कार्रवाई

इस अवसर पर वेंटिलेटर यूनिट के हेड डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि वेंटिलेटर यूनिट में हमने कोविड-19 के कुछ मरीजों का इलाज किया है. हम लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं और क्वारंटाइन को अवधि को पूरी करने के बाद हम फिर से कोरोना वॉर्ड में ड्यूटी करने को तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.