ETV Bharat / state

कोविड पर विशेषज्ञों की टीम तैयार कर रही रिपोर्ट: स्वास्थ्य मंत्री

author img

By

Published : May 9, 2021, 10:54 AM IST

प्रदेश में शनिवार को 26,847 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने माना है कि मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश पाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है.

कोविड पर विशेषज्ञों की टीम तैयार कर रही रिपोर्ट
कोविड पर विशेषज्ञों की टीम तैयार कर रही रिपोर्ट

लखनऊ: प्रदेश के स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि भले ही नए संक्रमितों पर अंकुश लगा है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में शनिवार को कुल 298 लोगों की कोरोना से मौत हुई. ऐसे में विशेषज्ञों की समिति वायरस के परिवर्तन और प्रभाव पर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है.

रिपोर्ट के बाद बनेगी नई रणनीति

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया है, जो कोविड वायरस के म्यूटेंट को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी. जिसके आधार पर नई नीति बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर बढ़ता जा रहा है, इसे भी नियंत्रित किया जा रहा है.

सोमवार यानि कल से 11 और जिलों में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर नोएडा में भी 18-44 आयु वर्ग के लिए वेक्सीनेशन शुरू होगा. फिलहाल 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इसके साथ ही 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. 18-44 आयु वर्ग के 1,01,923 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दौरान 99 प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद हो रहा मतदान

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से भी मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 994.83 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हुई है. इनमें से 78.46 मीट्रिक टन सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.