ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना जांच बढ़ने से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या: स्वास्थ्य मंत्री

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:15 PM IST

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में जांच कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का बड़ा कारण जांच में तेजी आना है.

यूपी में क्यों बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या.
यूपी में क्यों बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में टेस्ट करा रहा है. इसके लिए सीएचसी और जिला अस्पतालों के स्तर पर तैयारियां की गई हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो और संक्रमितों को समय से इलाज मिल सके.

प्रदेश में 50 हजार सक्रिय मामले
यूपी में हर रोज कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में 50 हजार से अधिक मामले सक्रिय हैं. इन सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लेकिन अब यूपी में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ गई है जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. अब कोरोना टेस्ट की मांग बढ़ने के साथ ही कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी शासन और प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है.

यूपी में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या.

प्रदेश में कोरोना टेस्ट किट की कमी न होने पाए, इसके लिए हर स्तर पर कोविड-19 टेस्ट किट की व्यवस्था की गई. इसके बाद राज्य भर में रोजाना एक लाख से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए जा रहे हैं. इस विषय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्ट की मांग बढ़ने के बाद हर स्तर पर कोरोना किट की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- नृत्य गोपाल दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना

कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़ी तो उनके संपर्क में आए लोग भी तनाव में आ जाते हैं. जिसकी वजह से संपर्क में आए लोग भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रयास करते हैं. ऐसे में यह मालूम चला कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कोरोना संदिग्ध की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. जो भी लोग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आ रहे हैं वे स्वयं ही खुद को या तो क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं या फिर कोरोना टेस्ट करवाने का प्रयास कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह मालूम चला कि बीते दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 60 फीसदी से अधिक लोगों ने कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान अपनी कोरोना जांच करवाई है.

कोविड कमाण्ड सेंटर से मिल रही मदद
कोरोना संक्रमित मरीज जो घर में ही आइसोलेट हैं, उन सभी मरीजों को भी कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से मदद की जा रही है. घरों में आइसोलेट कोरोना वायरस के मरीजों को दवाइयों के सभी डोज बता दिए गए हैं. इसके साथ-साथ क्या खान-पान रखना है, किस प्रोटोकॉल को फॉलो करना है इस तरह की पूरी मदद कोविड-19 कमांड सेंटर के माध्यम से मिलती रहती है. इसको लेकर हर जिला मजिस्ट्रेट ने अपने अलग-अलग कंट्रोल रूम के नंबर प्रसारित कर रखे हैं. इनके माध्यम से घरों में आइसोलेट मरीजों को हर संभव मदद देने के दावे स्वास्थ विभाग द्वारा किए जा रहे हैं.

जांच बढ़ी इसलिए बढ़ रही संख्या
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ने से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेट किए जा रहे हैं. प्रदेश भर में L2 , L3 बेड की भी व्यवस्था जल्द ही की जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमितों को इलाज में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.