ETV Bharat / state

Promotion in UP Police : 467 हेड कांस्टेबल बने सब इंस्पेक्टर, 23 मुख्य आरक्षी मिले अनुपयुक्त

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:57 AM IST

योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 467 हेड कांस्टेबल को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दे दी है. डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक 27 हेड कांस्टेबल को कम चलाऊ व्यवस्था के तहत सब इंस्पेक्टर के पद पर स्थानापन्न प्रोन्नति दी गई है और 23 मुख्य आरक्षियों के प्रस्ताव को अनुपयुक्त पाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 467 हेड कांस्टेबल को प्रमोशन का तोहफा दिया है. यह सभी हेड कांस्टेबल पदोन्नत होकर सब इंस्पेक्टर बन गए हैं. डीजीपी मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा 27 हेड कांस्टेबल को कम चलाऊ व्यवस्था के तहत सब इंस्पेक्टर के पद पर स्थानापन्न प्रोन्नति दी गई है.


एसपी स्थापना सत्यार्थ पंकज ने 467 हेड कांस्टेबल के प्रोन्नत का आदेश जारी करते हुए बताया है कि तीन हेड कांस्टेबल का लिफाफा बंद रखा गया है. इसके चलते उनके प्रमोशन पर मुहर नहीं लग सकी है. इसके अलावा 23 मुख्य आरक्षियों के प्रस्ताव को दीर्घ एवं लघु दंड दिए जाने या सत्यनिष्ठा अप्रमाणित होने आदि कारणों से प्रोन्नति के लिए अनुपयुक्त पाया गया है.

यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव का बयान, कहा-जनता बदलाव चाहती है, भाजपा को हराने के लिए तैयार है

लव जिहाद के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, मकान पर चला बुलडोजर

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी में कैंटर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे




हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बनने वाले पुलिसकर्मियों में राम अभिलाष सरोज, राजा बाबू, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश सिंह, श्रीनाथ यादव, धीरेंद्र सिंह, इंद्रभान सिंह, राकेश कुमार पांडेय, आनंद प्रताप सिंह, हाकिम सिंह, वीरेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, विजय कुमार शुक्ला, हरिहर नाथ त्रिपाठी, हासिम अली, राजेश कुमार द्विवेदी, एसटीएफ में तैनात कुलभूषण सिंह, इंटेलिजेंस मुख्यालय में तैनात सच्चिदानंद गौड़, राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्याम लाल सिंह यादव, गयादत्त पांडेय, विशेष जांच मुख्यालय में तैनात अंजनी कुमार सिंह, विजिलेंस मुख्यालय में तैनात वीरेंद्र बहादुर सिंह, चंद्रसेन, सुरक्षा विभाग में तैनात अंकलेश कुमार सिंह और एसीओ में तैनात विश्वनाथ सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : राकांपा के दोनों गुट आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन,बुलाई अलग-अलग बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.