ETV Bharat / state

हर घर नल का जल योजना की पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों के काम में लापरवाही, कई इंजीनियर सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 3:55 PM IST

हर घर नल का जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) की पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों के काम में लापरवाही करने के मामले में उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने शुक्रवार को कार्रवाई की. उन्होंने इस मामले में दोषी पाये गये इंजीनियर्स को सस्पेंड (Senior engineers of UP Jal Nigam suspended) कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बलकार सिंह ने शुक्रवार को हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) में लापरवाही के चलते दोषी पाये गये सीनियर इंजीनियर्स को सस्पेंड (Senior engineers of UP Jal Nigam suspended) कर दिया. पूरे प्रदेश के कई इलाकों से यह शिकायतें आ रही थीं कि हर घर नल से जल योजना में पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों का काम बेहतर तरीके से नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर प्रबंध निदेशक बहुत नाराज थे.

इस संबंध में गुरुवार की शाम हुई बैठक के बाद उन्होंने यह कार्रवाई देर रात की. इसके अलावा बलकार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरकार की प्राथमिकता वाली इस योजना में गांव में अगर कोई भी गड़बड़ी सामने आई, तो संबंधित अधिकारियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पूरे प्रदेश में करीब 4 करोड़ घरों में नल लगाए जा चुके हैं. इसमें पहले सड़क खोद कर पाइपलाइन बिछाई जाती है और इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी को ही दी गई है. इस काम की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित अभियंताओं की है. कई जिलों से यह शिकायतें आ रही थीं कि जल निगम के अभियंता ठीक से निगरानी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और गांव की सड़क खराब होती जा रही है. इस संबंध में गुरुवार को जब उन्होंने बैठक बुलाई, तो अनेक अभियंता स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे और आनाकानी कर रहे थे. इससे नाराज होकर उन्होंने यह सख्त कार्रवाई की.

इन अभियंताओं पर लिया गया एक्शन: गोंडा अधिशासी अभियंता इमरान ,अलीगढ़ अधिशासी अभियंता अतुल त्यागी और JE सुग्रीव प्रसाद को निलंबित किया गया है. तीनों ने परियोजना की पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय से नहीं करायी थी. इसके अलावा जल कनेक्शन में लापरवाही का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें- सच हुई देवरहा बाबा की 33 साल पहले की भविष्यवाणी; बोले थे- बनेगा राम मंदिर, कोई अड़ंगा नहीं डालेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.