ETV Bharat / state

वेबसाइट पर घर बैठे मिलेगी हज यात्रा की पूरी जानकारी, मंत्री धर्मपाल सिंह और दानिश आजाद ने किया शुभारंभ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:42 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट का शुभारम्भ सोमवार को किया गया. इस वेबसाइट के जरिए हज यात्रा से संबधित सारी जानकारियां घर बैठे उपलब्ध हो जाएंगी. वेबसाइट के माध्यम से हज यात्रा के लिए आवेदन भी किए जा सकेंगे.

c
c

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की बैठक.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह और मंत्री दानिश आजाद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट का शुभारम्भ किया. सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में वेबसाइट का आरम्भ करते हुए मंत्री ने कहा कि वेबसाइट पर हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी. जिससे हज यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन होगा. वेबसाइट हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में काम करेगी.

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की बैठक.
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की बैठक.


मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर हज कमेटी ऑफ इंडिया का लॉग इन पेज है, जहां से हज यात्रा के लिए आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट पर हज यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण परिपत्र, प्रमुख अपडेट्स, प्लान, उड़ान शिड्यूल आदि सूचनाएं भी उपलब्ध हैं. इसी के साथ वेबसाइट को दिव्यांगजन फीचर्स और मानकों का उपयोग कर बनाया गया है. जिससे दिव्यांग भी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं. इससे पहले राज्य हज समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के विचार-विमर्श किया. उन्होंने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बरेली, गाजियाबाद और लखनऊ को हज आवेदकों के पासपोर्ट प्रकरण जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.

मेहरम श्रेणी में आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए विशेष पहल : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए आला हजरत हज हाउस गाजियाबाद और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख वाराणसी से उड़ान स्थल बनाए जाने का अनुरोध हज कमेटी ऑफ इंडिया से किया. मेहरम श्रेणी में आवेदन करने वाली महिलाओं को चार के ग्रुप में एक उड़ान से भेजा जाएगा. जिसमें महिला खादिमुल हुज्जाज भी होंगी. मेहरम श्रेणी की महिलाओं के लिए विशेष बसों की व्यवस्था, सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए महिला चिकित्सक, नर्स, सहायक हज अधिकारी, खादिमुल हुज्जाज तैनात किए जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने वेबसाइट तैयार किए जाने पर हज समिति को बधाई देते हुए कहा कि वेबसाइट में हज यात्रियों के सुझाव, प्रश्न और समस्याओं के लिए फीडबैक का विकल्प हैं जो उपयोगी साबित होगा. अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोनिका एस. गर्ग ने कहा कि हज यात्रा के संबंध में प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं समय से होंगी. बैठक में निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे.रीभा, सचिव हज समिति एसपी तिवारी, राज्य हज समिति के वित्त एवं लेखाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने लखनऊ के हज हाउस का किया निरीक्षण, 21 मई को रवाना होगी पहली फ्लाइट

हज यात्रा से पहले मंत्री दानिश आजाद ने दिया ब्योरा, कहा-सभी तैयारियां पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.