ETV Bharat / state

Ground Breaking Ceremony: यूपी में 80 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य, जानिए किन क्षेत्रों पर खास फोकस

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बनाकर उद्यमियों को आकर्षित करने को लेकर सरकार तेजी से प्रयासरत है. दूसरे कार्यकाल के पहले साल में सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) 3 का मेगा आयोजन करने जा रही है. इसको लेकर इंडस्ट्री विभाग और राज्य सरकार के स्तर पर तैयारियां को अन्तिम रूप दिया जा रहा है.

औद्योगिक विकास इंडस्ट्री मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी
औद्योगिक विकास इंडस्ट्री मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी

लखनऊ: यूपी में निवेश का माहौल बनाकर उद्यमियों को अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर सरकार तेजी से प्रयासरत है. दूसरे कार्यकाल के पहले साल में सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का मेगा आयोजन करने जा रही है. इसको लेकर इंडस्ट्री विभाग और राज्य सरकार के स्तर पर तैयारियां को अन्तिम रूप दिया जा रहा है. इंडस्ट्री विभाग के अफसरों का कहना है कि इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का तीन जून को उद्घाटन करेंगे और उद्यमियों को यूपी में तैयार हुए सकारात्मक माहौल के बारे में जानकारी देंगे. इंड्रस्टी, रूरल डवलपमेंट, फूड प्रोसेसिंग स्पोर्ट इंडस्ट्री सहित कई क्षेत्रों में निवेश होगा.

ईटीवी भारत ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन को लेकर प्रदेश के औद्योगिक विकास इंडस्ट्री मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी उत्तम प्रदेश बना है, अब सर्वोत्तम बनने की राह में अग्रसर है. यह तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए मील का पत्थर साबित होगी. 80 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश दुनिया में सर्वमान्य नेता के रूप में ख्याति पाई है. निवेश के लिए भारत सबसे अच्छा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से खास बातचीत

भारत में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा डेस्टिनेशन है. इसके पीछे सरकार के सुशासन के काम हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कानून के राज से यूपी उत्तम प्रदेश बना है. आज 9 एयरपोर्ट संचालित हैं. 5 और एयरपोर्ट जल्द शुरू होंगे. इसके अलावा 21 एयरपोर्ट और 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला यूपी पहला राज्य है. यूपी को एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश कहा जाने लगा है. देश का 40 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे यूपी में है. हमारे पास 25 करोड़ की आबादी है, जो इंडस्ट्री के लिए सबसे अच्छा अवसर है. इंडस्ट्री के लिए साथियों को कहना चाहूंगा कि आपकी हर समस्या के लिए हम तत्पर हैं.

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री लगाने वाले मित्र एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम आगे चलकर उनको सुविधाएं देंगे. सीएम योगी प्रदेश के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश स्वागत के लिए तैयार है. देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति आ रहे हैं. अडानी ग्रुप, हीरानंदानी और पेटीएम जैसे ग्रुप इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. देश और दुनिया के लीडिंग ब्रांड GBC-3 में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नारा नहीं उद्देश्य है हमारा.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ये है खास

  • 80 हजार करोड़ रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
  • 1406 कम्पनियां शामिल हो रही हैं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में
  • 500 करोड़ से अधिक 30 कम्पनियां कुल 43,906 करोड़ रुपये का करेंगी इनवेस्टमेंट
  • 100 से 499 करोड़ रुपये वाली 108 कम्पनियां करेंगी 24,028 करोड़ का इनवेस्टमेंट

इन क्षेत्रों में निवेश पर फोकस

  • डाटा सेंटर, एग्री एंड एलाइड, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनुफैक्चरिंग, हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल, एमएसएमई, डिफेंस एंड एयरोस्पेस फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल सप्लाई, एजुकेशन, डेयरी, हाउसिंग एंड कॉमर्शियल, हेल्थ केयर, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, रिन्यूबल एनर्जी
  • 3 जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का भव्य आयोजन हो रहा है. 80,000 करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद. 1400 से अधिक परियोजनाओं की शुरुआत की है सम्भावना
  • हीरानन्दानी ग्रुप, अडानी इंटरप्राइजेज, सिफी टेक्नोलॉजी, एनटीटी ग्लोबल और एसटीटी ग्लोबल गौतमबुद्धनगर में 19,700 करोड़ रुपये की लागत से डाटा सेंटर में निवेश
  • माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने गौतमबुद्धनगर में एक नया सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए 2186 करोड़ रुपये का निवेश
  • एसीसी लिमिटेड ने पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश
  • एबी मौरी ने बेकर्स यीस्ट के निर्माण के लिए 122,300 मीट्रिक टन क्षमता का ग्रीनफील्ड प्लांट बनाने के लिए 1100 करोड़ रुपये का निवेश
  • वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) ने एक स्टार्ट अप प्रोजेक्ट (आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स) में 571 करोड़ रुपये का निवेश
  • एसएलएमजी बेवरेजेज ने यूपी में फलों के रस और पैकेज्ड पेयजल के लिए एक और बॉटलिंग लाइन स्थापित करने के लिए 1,080 करोड़ रुपये का निवेश
  • एंकर रिसर्च लैब्स एलएलपी ने रक्षा और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए एक उच्च परिशुद्धता व्यापक विनिर्माण और परीक्षण परिसर की स्थापना के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश
  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज मोबाइल, रेफ्रिजरेटर, एलईडी आदि के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश
  • एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने रोबोटिक्स और वेयरहाउस ऑटोमेशन के लिए 500 करोड़ का निवेश
  • फेयर एक्सपोर्ट्स (लुलु ग्रुप) ने फूड एंड लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना के लिए 500 करोड़ का निवेश
  • इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल केस बनाने के लिए 440 करोड़ रुपये का निवेश
  • अवाडा इंडसोलर प्राइवेट लिमिटेड ने 70 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लिए 350 करोड़ रुपये का निवेश
  • जेके सेम ने सीमेंट निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 381 करोड़ रुपये का निवेश किया
  • शाल्विस स्पेशलिटीज ने कीटनाशकों और विशेष रसायनों के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश
  • मेडिकल ऑक्सीजन और औद्योगिक गैस एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना के लिए आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स ने 300 करोड़ रुपये का निवेश

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.