ETV Bharat / state

74वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने दी बधाई

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:37 PM IST

74वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमें राष्ट्रीय गौरव एवं आत्मसम्मान की अनुभूति कराता है. वहीं राजभवन में आज उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के 72वें आरआर के 14 प्रशिक्षु अधिकारियों से भी भेंट की.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी के मंगलमय जीवन की कामना भी की है. राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि 15 अगस्त का ऐतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव एवं आत्मसम्मान की अनुभूति कराता है. इसके साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा के 72वें आरआर (2018-19 बैच) के 14 परिवीक्षाधीन (प्रशिक्षु) अधिकारियों ने भेंट की. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) सुजान वीर सिंह तथा अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) एसएन तरडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीदों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज के दिन हम उन सभी वीर सपूतों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने स्वाधीनता संघर्ष में अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि आज के अवसर पर प्रदेशवासियों को राष्ट्रहित में त्याग और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए. श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा. इसी में देश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक गौरव को समृद्ध बनाये रखने का मर्म निहित है. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाने तथा पर्यावरण को सुधारने का भी सभी को संकल्प लेना होगा, जिससे भावी पीढ़ी को स्वच्छ, सशक्त और सुरक्षित भारत विरासत में मिल सके.

14 प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों में असुरक्षा की भावना को खत्म करने का माहौल बनायें, जिससे कि बेटियां बेधड़क होकर कहीं भी आ जा सकें और माता-पिता को चिन्ता भी न रहे. व्यावहारिक ज्ञान और प्रशिक्षण आपको फील्ड में ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि आप लोग गांव के बच्चों से मिलें और उन्हें मित्र बनायें. ये बच्चे गांव में होने वाली हर घटनाओं के बारे में आपको सूचित करते रहेंगे और आपके बड़े काम आयेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता में मित्र की तरह होनी चाहिए. आप सदैव जनता के प्रति संवेदनशील रहें.

UPP के 72वें आरआर 14 प्रशिक्षु अधिकारियों से की भेंट
प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात

प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्यपाल ने किया संबोधित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि टीबी ग्रस्त बच्चों को स्वयं गोद लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. बच्चा जब ठीक होगा तो आपको भी संतुष्टि मिलेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी से समन्वय कर स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में बाल विवाह कतई न होने दें, क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई है. एक सभ्य समाज के लिए इसका सभी को विरोध करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से कार्य करें. राज्यपाल से भेंट करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों में अभिषेक भारती, अबिजीत आर शंकर, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार शांडिल्य, मृगांक शेखर पाठक, अजय जैन, सागर जैन, आकाश पटेल, सत्य नरायन प्रजापत, विवेक चन्द्र यादव, सुश्री प्रीति यादव, सारावनान टी, शशांक सिंह तथा अनिरूद्ध कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.