ETV Bharat / state

लखनऊः सरकार राजधानी से हटाएगी अवैध डेयरियां

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने राजधानी से अवैध डेयरियों को हटाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री आशुतोष टंडन ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाएं, जिससे राजधानी को साफ-सुथरा बनाया जा सके.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन.

लखनऊः राजधानी के अंदर तमाम कॉलोनियों में अवैध रूप से संचालित हो रहे डेयरियों के खिलाफ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके अंतर्गत अब इन अवैध डेयरियों को शहर की कॉलोनियों से हटाकर बाहर की गई व्यवस्था के अनुसार कैटल कॉलोनी में ट्रांसफर किया जाएगा. ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना वसूलने की भी प्रक्रिया नगर विकास विभाग की तरफ से की जाएगी.

सरकार राजधानी से हटाएगी अवैध डेयरियां.
राजधानी को रखना चाहते हैं साफ-सुथराईटीवी भारत से बातचीत में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने साफ-साफ कहा कि राजधानी को साफ-सुथरा बनाने और गंदगी से पूरी तरह मुक्ति दिलाने के लिए अवैध डेयरियों को हटाने की बात कही गई है. अफसरों को उसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं कि इन अवैध डेयरियों को कॉलोनियों से हटाकर बाहर कैटल कॉलोनी में व्यवस्थित किया जाए. उन्हें जो भी सुविधाओं की आवश्यकता होगी, वह सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाएगा. अब राजधानी के अंदर अवैध डेयरी संचालित नहीं होंगी. अवैध डेरी संचालित होने से सीवर में इनका गोबर और अन्य तरह की गंदगी जमा होती है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है.
Intro:एंकर
लखनऊ। राजधानी में अवैध डेयरियों के खिलाफ एक्शन मोड में नगर विकास मंत्री आ चुके हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने राजधानी के अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए अभियान चलाकर अवैध डेयरियों को शहर से बाहर करने का अल्टीमेटम दिया है जिससे राजधानी लखनऊ को साफ सुथरा बनाया जा सके और गंदगी की समस्या से पूरी तरह निजात दिलाई जा सके।


Body:वीओ
राजधानी के अंदर तमाम कालोनियों में अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध डेयरियों के खिलाफ नगर विकास मंत्री ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं जिसके अंतर्गत अब इन अवैध डेयरियों को शहर की कालोनियों से हटाकर बाहर पूर्व में की गई व्यवस्था के अनुसार कैटल कॉलोनी में ट्रांसफर किया जाएगा ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना वसूलने की भी प्रक्रिया नगर विकास विभाग की तरफ से की जाएगी

बाईट
आशुतोष टंडन, नगर विकास मंत्री
ईटीवी भारत से बातचीत में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने साफ-साफ कहा कि राजधानी को साफ सुथरा बनाने और गंदगी से पूरी तरह मुक्ति दिलाने के लिए राजधानी में संचालित अवैध डेयरियों को हटाने की बात कही गई है अफसरों को उसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं कि इन अवैध डेयरियों को कालोनियों से हटाकर बाहर कैटल कॉलोनी में व्यवस्थित किया जाए और उन्हें जो भी सुविधाएं की आवश्यकता होगी वह सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाएगा लेकिन राजधानी के अंदर अवैध डेयरी संचालित नहीं होंगी अवैध डेरी संचालित होने से सीवर में इनका गोबर व अन्य तरह की गंदगी होती है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है।




Conclusion:राजधानी लखनऊ के तमाम इलाकों में अवैध रूप से डेयरी कारोबार फलता फूलता रहा है नगर निगम के भी अफसर इसके खिलाफ कागजी कार्यवाही की बात करते रहे हैं और लेकिन कभी भी पूरी तरह से इन अवैध डेयरियों को यहां से हटाया नहीं जा सका अब योगी सरकार में पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जो नगर विकास विभाग की बड़ी जिम्मेदारी आशुतोष टंडन को मिली है उसके बाद उन्होंने राजधानी की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अवैध डेयरी कारोबार पर शिकंजा कसने और ने हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.