ETV Bharat / state

Winter Session of Assembly: जनहित के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी विपक्ष

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:05 PM IST

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा. इस शीतकालीन सत्र में सरकार लेखानुदान और अनुपूरक बजट लाएगी. आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

Winter Session of Assembly
Winter Session of Assembly

लखनऊः आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें सदन की कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई और रणनीति बनाई गई. वहीं विपक्ष ने जनहित के मुद्दों को लेकर योगी सरकार को सदन पर घेरने की बात कही है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्ता पक्ष बीजेपी, एसपी और बीएसपी के नेता मौजूद रहे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन चलाए जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. आज हम लोगों ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सदन चलाए जाने का निश्चय हुआ है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बसपा के नेता सदन उमाशंकर सिंह उपस्थित रहे. कांग्रेस की ओर से पत्र आया था कि बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी.

Winter Session of Assembly

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ कि प्रश्न-उत्तर काल रहेगा और यह भी तय हुआ कि कार्य स्थगन की सूचनाएं लेने के साथ ही अन्य सूचनाएं भी सदन में ली जाएंगी. इसके अलावा 4 विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री बजट लाए जाने का भी फैसला हुआ है. एक गुणात्मक रूप से बेहतर सत्र चलाए जाने की दृष्टि से सहमति बनी है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह माना गया है कि संभवतः यह अंतिम सत्र होगा. इसको लेकर सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे को भावुक विदाई भी दी. इसके अलावा सदन की शुरुआत से पहले बुधवार की सुबह 10:00 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता पक्ष को सदन में घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जनहित के मुद्दों पर सरकार को सदन पर जवाब देना होगा. सरकार को महंगाई कानून व्यवस्था किसानों के मुद्दे पर बेपर्दा किया जाएगा. विधानसभा जब खत्म होने को है ऐसे समय अनुपूरक बजट लाए जाने को लेकर कहा कि पहले के बजट का पैसा सरकार खर्च नहीं कर पाई और जो बजट का पैसा है. वह चुनाव में खर्च करने को लेकर सरकार ये अनुपूरक बजट ला रही है. समाजवादी पार्टी जनता के सहयोग से विधानसभा जब खत्म होगी तो इन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.

विधान परिषद में कांग्रेस के नेता एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके पन्ने फाड़कर फेंक दिए हैं. सरकार ने कोई भी अपना वादा पूरा नहीं किया है. हम सरकार को सदन में घेरने का काम करेंगे. इसमें 70 लाख लोगों को नौकरी देने की बात थी, गुंडाराज समाप्त करने की बात थी, किसानों को उनकी दोगुनी आय देने की बात थी, लेकिन यह सब वादे पूरे नहीं किए हैं. ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार को सदन में घेरने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा के सामने दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास, दारोगा लाइन हाजिर

बहुजन समाज पार्टी के नेता विधानमंडल दल उमाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश की ज्वलंत समस्याएं हैं और जो जनहित से जुड़े मुद्दे हैं उनको लेकर बसपा सरकार को सदन में घेरने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन चलाए जाने को लेकर बातचीत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.