ETV Bharat / state

UP में धान खरीद शुरू, सरकार ने किसानों से की पंजीकरण कराने की अपील

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हो गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने धान खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लिए 2040 रुपये और grade-a के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया है.

etv bharat
यूपी में धान खरीद शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 (Kharif Marketing Year 2022-23) मिनट मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने धान खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लिए 2040 रुपये और grade-a के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया है. खाद्य और रसद विभाग की तरफ से धान खरीद को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश में करीब 4000 खरीद केंद्रों में 70 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को मूल्य समर्थन योजना (price support plan) पर धान बेचने के लिए आमंत्रित किया गया है. कहा कि किसान खरीद केंद्रों में धान बेचने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा पंजीकरण के लिए राज्य सरकार के तरफ से एक मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022 23 के अंतर्गत ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत धान खरीद में मदद मिलेगी. धान की बिक्री करने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.gov.in पर जाकर किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

वहीं, सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता किसानों के साथ हर क्षण प्रदेश सरकार सीधे किसानों से वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीद 01 अक्टूबर से शुरू धान की बिक्री के लिए वेबसाइट http://fcs.up.gov.in और मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण अनिवार्य है. #समृद्ध_किसान

यह भी पढ़ें- Congress President Election: शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे लखनऊ में मांगेंगे वोट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.