ETV Bharat / state

लखनऊ में आई शोहदों की शामत, लगेगा गुंडा एक्ट और होगी थानों में परेड

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:51 AM IST

राजधानी में अब शोहदों की शामत आने वाली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. वहीं इस बार राजधानी के करीब 250 शोहदों के घरों तक पुलिस पहुंचेगी और उन्हें नोटिस देकर उनसे बात का एफिडेविट लेगी कि अब वो किसी भी लड़की को परेशान तो नहीं कर रहे हैं.

a
a

लखनऊ : रविवार से नवरात्रि शुरू हो रही है और शनिवार से मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी. इस बार राजधानी के शोहदों की शामत आएगी, वो इसलिए क्योंकि राजधानी के करीब 250 शोहदों के घरों तक पुलिस पहुंचेगी और उन्हें नोटिस देकर उनसे बात का एफिडेविट लेगी कि अब वो किसी भी लड़की को परेशान तो नहीं कर रहे हैं या फिर भविष्य में नहीं करेंगे. इतना ही नहीं करीब 15 ऐसे शोहदों पर गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई की जाएगी, जो बार बार कार्रवाई होने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं और महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. लखनऊ पुलिस के मुताबिक, यदि उसके बाद भी ये शोहदे बाज नहीं आते हैं तो उन्हें थाने में बुलाकर उनकी परेड कराई जायेगी.


लखनऊ में आई शोहदों की शामत
लखनऊ में आई शोहदों की शामत

सीएम करेंगे मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत : शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. इसके तहत उत्तर प्रदेश में हर बुधवार महिलाओं के बीच 'शक्ति दीदी' जाएंगी और सार्वजनिक स्थानों और महिलाओं के बीच पहुंचकर योजनाओं को लेकर उनको जागरूक करेंगी. ये 'शक्ति दीदी' जो कि यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मी होंगी वह महिलाओं से संबंधित कानूनों के बारे में भी बताएंगी. इसके अलावा महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन भी मिशन शक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेंगी, जिसके तहत छेड़छाड़ और गुड टच बैड टच, रिश्तेदारों द्वारा किये जाने वाले यौन उत्पीड़न की बारे में जागरूक किया जाएगा. सामाजिक जागरूकता, लड़कों द्वारा सड़क पर लड़कियों का पीछा किये जाने को लेकर जागरूकता, इंटरनेट का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों का उत्पीड़न किये जाने को लेकर जागरूकता, अश्लील फ़ोन कॉल और मैसेज द्वारा उत्पीड़न किये जाने के बारे में जानकारी दी जाएगी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक







लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'मिशन शक्ति के तहत पुलिस न सिर्फ महिलाओं, छात्राओं और बच्चियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी बल्कि उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा है कि बीते दो वर्ष में दर्ज हुए 354 मुकदमों की समीक्षा कर ऐसे लोगों को सूची तैयार की है, जिन्होंने स्कूलों या सड़कों पर छात्राओं से छेड़छाड़ की हो और उनके खिलाफ शिकायत या मुकदमा दर्ज किया गया हो. इसमें कई तो ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ एक से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन सभी की लिस्ट तैयार कर ली गई है और एंटी रोमियो स्क्वाड को सौंप दी गई है.'

मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत होगी
मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत होगी




हर एक शोहदे के घर जायेगी एंटी रोमियो टीम, लगेगा गुंडा एक्ट : डीसीपी ने बताया कि 'ऐसे शोहदे जिनके खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था और उन पर कार्रवाई की गई थी. उनके घर पर जाकर एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम यह देखेगी कि वो अभी क्या कर रहे हैं. इतना ही नहीं टीम उनसे एफिडेविट लेगी जिसमें उन्हें यह बताना पड़ेगा कि अब वे महिलाओं से छेड़छाड़ नहीं करते हैं या भविष्य में नहीं करेंगे. इतना ही नहीं ऐसे शोहदे जिनके खिलाफ एक से अधिक बार छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई तो की ही जायेगी, साथ ही उन्हें थानों में बुलाकर उनकी परेड कराई जायेगी, ताकि उन्हें यह सनद रहे कि महिलाओं का सम्मान करना है न की उनसे छेड़छाड़ करनी है.'

यह भी पढ़ें : पुलिस का नया कारनामा, नाबालिग को बनाया गुंडा

यह भी पढ़ें : कासगंज में 8 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 6 माह के लिए किए गए जिला बदर

Last Updated : Oct 14, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.