ETV Bharat / state

अलविदा जुमे की अदा की गई नमाज, रोजेदारों ने मांगी अमन चैन की दुआ, सुरक्षा के रहे चाक चौबंद इंतजाम

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 7:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश के शहर व ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई. ऐशबाग ईदगाह में भी बड़ी तादाद में नमाजियों ने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज अदा की. रोजेदारों ने नमाज अदा करने के साथ ही देश में अमन चैन की दुआ मांगी.

अलविदा जुमे की पढ़ी गई नमाज, मांगी देश के लिए दुआ, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

लखनऊ : देश भर में आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई, जिसके चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कि ऐशबाग ईदगाह में भी बड़ी तादाद में नमाजियों ने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज अदा की. इस मौके पर नमाजियों ने देश में अमन व भाईचारे के लिए विशेष दुआ की.

अलविदा जुमे की अदा की गई नमाज.
अलविदा जुमे की अदा की गई नमाज.


पवित्र महीना रमजान अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है. इस महीने के आखिरी शुक्रवार को अलविदाई जुमा या जुमातुलविदा भी कहते हैं. इस नमाज़ में बड़ी संख्या में मुसलमान एकत्रित होते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. माहौल की संवेनशीलता को देखते हुए टीले वाली मस्जिद, ईदगाह समेत लखनऊ की सैकड़ों मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा की गई. सरकार की एडवाइजरी और मौलानाओं की अपील का भी बड़ा असर इस बार देखने को मिला. नमाजियों ने मस्जिद और ईदगाह परिसर में ही नमाज़ को अदा किया.

आज देखा जाएगा ईद का चांद : अलविदा की नमाज के बाद आज देर शाम ईद के चांद का भी दीदार किया जाएगा. दुनिया के कई हिस्सों में कल चांद नज़र आने से आज भारत में चांद दिखने की उम्मीद बढ़ गई है. अगर शुक्रवार शाम चांद का दीदार होता है तो कल पूरे देश में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जायेगा. मरकजी चांद कमेटी चांद दिखने के बाद ईद की तारीख का ऐलान करेगी.

अलविदा जुमे की अदा की गई नमाज, सुरक्षा के रहे चाक चौबंद इंतजाम.
अलविदा जुमे की अदा की गई नमाज, सुरक्षा के रहे चाक चौबंद इंतजाम.

ड्रोन से रखी जा रही नजर : आज रमजान महीने का अंतिम जुमा आज है, जिसको लेकर प्रदेश भर की मस्‍ज‍िदों में अलविदा की नमाज हो रही है, वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के बाद लखनऊ व प्रयागराज समेत कई जिलों में सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम क‍िए गए हैं. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस और खुफ‍िया एजेंसियों की नजर है. लखनऊ में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. टीले वाली मस्जिद समेत कई मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा जवानों को लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 'लखनऊ में कुल मस्जिद 1126 व कुल ईदगाह 26 पर सकुशल नमाज सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की कुल संख्या 7900 व 16 कम्पनी पीएसी बल व आरआरएफ एक कम्पनी तैनात की गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय द्वारा दो एडीसीपी, चार एसीपी, 400 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर, 300 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सभी डीसीपी द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए अलविदा (जुमा) की नमाज सकुशल संपन्न करायी जायेगी. जेसीपी ने बताया कि 'संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.'


जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 'अलविदा की नमाज के अवसर पर सादे कपड़ों में भी महिला और पुलिस कर्मियों की टीमें बॉडी वार्न कैमरे के साथ लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि नमाज स्थलों के आसपास, संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे, हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.'


यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों में सक्रिय एजेंटों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Last Updated :Apr 21, 2023, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.