ETV Bharat / state

घोसी उपचुनाव, सुधाकर सिंह को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बनाया उम्मीदवार, 5 सितंबर को होगा मतदान

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:42 PM IST

घोसी विधायक के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई है. यहां उपचुनाव कराया जाना है. सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh SP candidate Ghosi by Election) को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

Sudhakar Singh SP candidate Ghosi by Election
Sudhakar Singh SP candidate Ghosi by Election

लखनऊ: घोसी विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट के लिए 5 सितम्बर को मतदान होना है.

सपा ने ट्वीट कर दी जानकारी : यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बताया कि सपा ने घोसी उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सुधाकर सिंह सपा के टिकट पर घोसी से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सुधाकर सिंह घोसी से चुनाव लड़े थे जिसमें बीजेपी उम्मीदवार फागु चौहान की जीत हुई थी. इसके बाद फिर वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में भी सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया लेकिन इस उपचुनाव में भी उन्हें बीजेपी के विजय राजभर ने हरा दिया था.

  • घोसी विधानसभा उपचुनाव में श्री सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17 अगस्त तक होगा नामांकन : दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से जीत दर्ज करने वाले दारा सिंह चौहान के विधायकी और सपा से इस्तीफा देने के बाद घोसी सीट खाली हो गई है. दारा सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. घोसी सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. 17 अगस्त तक नामांकन होगा. नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक का समय दिया गया है. घोसी सीट के उपचुनाव के लिए 5 सितम्बर को मतदान होगा. 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी, कयास लगाए जा रहे है कि दारा सिंह चौहान घोसी उपचुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार, गिनाए यह काम

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए आज खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल

Last Updated : Aug 13, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.