ETV Bharat / state

लखनऊ में बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी, दोस्तों ने की हर्ष फायरिंग

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:52 PM IST

लखनऊ में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग (fired in Birthday party Lucknow) करने का मामला सामने आया है. बीच सड़क पर सभी दोस्त मिलकर जन्मदिन मना रहे थे.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: जनपद के थाना अलीगंज के सेक्टर सी से हर्ष फायरिंग (fired in Birthday party Lucknow) का मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात सड़क पर जन्मदिन मनाया जा रहा था. इसी बीच दोस्तों ने खुशी में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Lucknow) कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Lucknow video viral) में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कुछ लोग रात में बीच सड़क पर स्टूल के ऊपर केक रखे हुए हैं और उसे काटकर बर्थडे मना रहे हैं. इस बीच हर्ष फायरिंग की आवाज आती है. वहीं, बर्थडे पार्टी का 9 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर (Lucknow video viral) वायरल हो रहा है. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही वीडियो पर संज्ञान ले लिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, हर्ष फायरिंग कौन कर रहा था.

लखनऊ हर्ष फायरिंग का वीडियो
पढें- सहारनपुर में चोरों का खौफ, रात भर जागकर पहरा देने को मजबूर ग्रामीण


अलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार की देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान 9 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ. इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. आखिरकार वीडियो कब और कहां से आया है और हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है . उसके बाद ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढें- मुजफ्फरनगर में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला से गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.