ETV Bharat / state

आवास दिलाने के नाम पर 11 लोगों से लाखों की ठगी, आठ पर एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:35 AM IST

काशीराम कॉलोनी में आवास दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 11 लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने मकान आवंटन का फर्जी पत्र भी दे दिया. डूडा अधिकारियों की जांच में आवंटन पत्र फर्जी पाए जाने पर ठगी के शिकार लोगों ने जेसीपी लां एंड ऑर्डर से गुहार लगाई. इस मामले में चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

म

लखनऊ : चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में आवास दिलाने (Fraud in the name of house in Lucknow) का दावा कर जालसाजों ने 11 लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए. डूडा ऑफिस की तरफ से अवैध कब्जेदार मानते हुए नोटिस जारी होने पर धोखाधड़ी का पता चला. चौकीदार की मदद से सभी को मकान में कब्जा देते हुए फर्जी आवंटन पत्र भी थमाए गए थे पीड़ितों ने जेसीपी लां एंड ऑर्डर से मिलकर शिकायत की. इसके बाद जेसीपी के आदेश पर चिनहट थाने में आठ जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

डूडा आवास (Accommodation in Duda Colony) देने के नाम पर 11 लोगों से धोखाधड़ी का मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है. मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली समीना बेगम ने बताया कि वह काशीराम कॉलोनी में आवास ढूंढ रही थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात मल्हौर पुरवा निवासी आजाद से हुई. आजाद ने बताया कि कि वह पिंटू श्रीवास्तव को जानता है, जिसकी मदद से काशीराम कॉलोनी में आवास मिल सकता है. समीना ने यह बात अपने जानने वाले कंचन, सफीक, नूरजहां, शांति देवी, पिंकी कश्यप, सीता देवी, कुसुम, सना, बिंदु सिंह, मोहम्मद आदि को बताई. यह सभी लोग भी अपना गुजर-बसर झोपड़ी में कर रहे थे. ऐसे में सभी आवास लेने के लिए राजी हो गए.

काशीराम कॉलोनी (Kashiram Colony Chinhat) में मकान मिलने की चाह में सभी ने आरोपियों के बताए अनुसार एक-एक लाख रुपये का इंतजाम कर 11 लाख नकद रुपये आरोपियों को दिए गए. कुछ दिनों के बाद सभी लोगों को काशीराम कॉलोनी में मकान आवंटन (allotment letter of accommodation) का पत्र दिया गया. साथ ही खाली पड़े मकानों में कब्जा भी करा दिया. समीना के मुताबिक कुछ दिन बाद डूडा के कई अधिकारी चेकिंग करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने ने बताया कि कॉलोनी में आप लोगों का कब्जा अवैध है और उन्हें बाहर निकलना होगा. इस पर सभी ने मोहम्मद आजाद द्वारा दिए गए आवंटन पत्र अधिकारियों को दिखाए. आवंटन पत्र देखने के बाद अधिकारियों ने पत्र के फर्जी होने की बात कही और आवास खाली करने का आदेश दिया.

इसके बाद सभी पीड़ितों ने जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया (JCP Law And Order Piyush Mordia) से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी है. जेसीपी ने आरोपी पिंटू श्रीवास्तव, मोहम्मद आजाद सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. चिनहट थाना इंस्पेक्टर आलोक राव (Chinhat Police Station Inspector Alok Rao) ने बताया कि काशीराम कॉलोनी में आवास दिलाने का दावा कर जालसाजों ने 11 लोगों से रुपये ऐंठ लिए हैं. जेसीपी के आदेश पर तत्काल सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हिमोग्लोबिनोपैथी के लिए चलेगा स्क्रीनिंग प्रोग्राम, बजट व गाइडलाइन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.