ETV Bharat / state

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उन्नाव के युवक ने 86 लाख रुपए ठगे, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : May 25, 2023, 10:54 PM IST

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का लालच देकर रुपए लगवाए थे. लेकिन, न मुनाफे की रकम दी गई और ना ही शेयर में लगाए गए रुपए ही वापस किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर उन्नाव निवासी एक युवक अपने परिचितों से 86 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली. इतना ही नहीं युवक के परिजनों ने भी ट्रेंडिंग कम्पनी में मुनाफा होने का भरोसा दिलाया था. मुनाफे की रकम भी नहीं दी गई. पीड़ित ने दुबग्गा कोतवाली में परिचित समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक दुबग्गा के सिकरोरी गांव निवासी अफजल अब्बास की दोस्ती उन्नाव निवासी जैन सिद्दीकी से है. कुछ समय पहले जैन सिद्दीकी ने शेयर ट्रेडिंग के बारे में पूछने पर बताया कि वह शेयरों से काफी रुपये कमा चुका है. दोस्त की बात पर विश्वास कर अफजल ने टुकड़ों में करीब 86 लाख रुपये जमा कर दिए. लेकिन, उन्हें मुनाफे की रकम नहीं मिली.

अफजल के अनुसार जैन सिद्दीकी के परिवार ने भी ट्रेडिंग में मुनाफा होने का भरोसा दिया था. समय बीतता गया मगर मुनाफे की रकम तो छोड़िए टुकड़ों में निवेश किए हुए पैसे तक नहीं मिले. बार-बार पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को समय देकर टरका देते थे. पीड़ित की तहरीर पर युवक जैन सिद्दीकी की मां नाजो, बहन जैनब, पत्नी सबीहा और पिता रुमी अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इंस्पेक्टर दुबग्गा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक दोस्त ने अपनी जान पहचान के लोगों से 86 लाख रुपये हड़प लिए. पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. दुबग्गा के रहने वाले एक युवक से उन्नाव निवासी उसके दोस्त ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर मुनाफे का भरोसा देकर 86 लाख रुपये ठग लिए पीड़ित ने पांच पर एफआईआर दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः पीलीभीत में तीन लोगों को जख्मी करने के बाद मौत की नींद सोया तेंदुआ, अफसरों के लिए मौत की वजह बनी पहेली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.