ETV Bharat / state

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में यूं मनाया जाएगा स्थापना दिवस

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:57 PM IST

लखनऊ के बीबीएयू यूनिवर्सिटी में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देशभर से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

etv bharat
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर राजधानी के बीबीएयू यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि कार्यकर्मों की तैयारियां की जा रही है. इसके चलते छात्रों में भी खासा उत्साह है. कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

इस दौरान विश्वविद्यालय में देशभर से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जबकि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर आधारित अभिलेख और चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा है.

etv bharat
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

यह भी पढ़ें- सरकारी स्टेडियम में चल रही पूर्व मंत्री के भाई की निजी क्रिकेट अकादमी, खेल महकमा खामोश

वहीं, कुलपति ने आगे कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री को अंग वस्त्र के साथ ही स्मृतिचिह्न देकर उनका स्वागत किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यापक सहित छात्र उपस्थित रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.