Foundation Day of Uttar Pradesh : राज्यपाल ने देश की प्रगति में यूपी के योगदान को सराहा, मुख्यमंत्री ने कही अनोखी बात

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 1:34 PM IST

उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश के 74 वें स्थापना दिवस (Foundation Day of Uttar Pradesh) के मौके पर अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल को छू लेने बात कह दी. उन्होंने कहा भारत में जन्म भाग्य की बात और यूपी में जन्म लेना सौभाग्य. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश की प्रगति में यूपी के योगदान की सराहना की.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 74 वें स्थापना दिवस के मौके पर अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी उत्तर प्रदेश वासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं. देश की प्रगति में उत्तर प्रदेश योगदान को सराहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में जन्म लेना अगर भाग्य है तो उत्तर प्रदेश में जन्म लेना सौभाग्य. उत्तर प्रदेश आज देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है. हमको इस बात पर गर्व होना चाहिए. इस समारोह में प्रतिभावान खिलाड़ियों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया.

उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारे लिए उत्साह और उमंग का पल है. हमने मई 2022 में अपनी पिछली कार्यसमिति की थी. उस वक़्त हम नई सरकार के गठन के उत्साह के साथ जमा हुए थे. पहली बार कोई सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा दो तिहाई बहुमत के साथ बनी थी. विजेता के रूप में कार्य कैसे होना चाहिए यह भाजपा अच्छी तरह से जानती है. दो लोकसभा उप चुनाव हुए थे, हमने राजनैतिक विश्लेषकों के अनुमानो को ध्वस्त किया है. आज हम सबके सामने गुजरात की बड़ी जीत है. विजेता के तौर उत्तरादयित्व कैसे पूरा किया जाना चाहिए हमने इसको दिखाया है.
उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस


उन्होंने कहा कि आजादी का मतलब क्या होता है, इसका अर्थ हमको हर घर तिरंगा अभियान से देखने को मिला है. भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. बहुत जल्द हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगी. आज मोदी है तो मुमकिन है का नारा वैश्विक हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 के कार्यक्रम से हर देशवासी को जोड़ा है. भारत को इस माध्यम से अपने सामर्थ्य को दिखाने का मौका मिला है. उत्तर प्रदेश में असीम सम्भवनाएं हैं. विपक्ष के एजेंडे में गरीब, मजदूर, युवा और बीमार बच्चे नहीं थे. उनके एजेंडे मत, जाति और मजहब था. आज प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. 95 दिमागी बुखार समाप्त होने की कगार पर है. दिमागी बुखार की वैक्सीन आने में 100 साल लग गए, लेकिन कोविड महामारी की वैक्सीन तत्काल आ गई थी. हमने भुखमरी रोकने के लिए मुफ्त राशन दिया है. पिछले आठ साल में पूरे निष्पक्ष तरीके से विकास किया गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव सूचना एवं ग्रह संजय प्रसाद, खेल निदेशक आरपी सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तीन खिलाड़ी मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस
इनको किया गया सम्मानित : रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार : ज्योति शुक्ला, हैंडबाल, नेहा कश्यप, वुशू, लक्ष्मण पुरस्कार : मोहित यादव, हैंडबाल, राहुल सिंह, हॉकी (वेटरन वर्ग), जर्नादन सिंह यादव, कुश्ती (वेटरन वर्ग). वर्ष 2021-22 का रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मनीषा भाटी, वुशू, तरूणा शर्मा, जूडो (वेटरन वर्ग) और लक्ष्मण पुरस्कार मो. आरिफ, हॉकी (वेटरन वर्ग), राधेश्याम सिंह, एथलेटिक्स (वेटरन वर्ग) सुहास एल वाई, बैडमिण्टन (दिव्यांगजन वर्ग), विवेक चिकारा, तीरंदाजी (दिव्यांगजन वर्ग), दीपेन्द्र सिंह, शूटिंग (दिव्यांगजन वर्ग) को मिला.

यह भी पढ़ें : Shravasti News : एक फोन पर सेवा में हाे जाती हैं हाजिर, गर्भवती और बच्चाें काे स्वस्थ बना रहीं एएनएम दमयंती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.