ETV Bharat / state

...जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 3:24 PM IST

देश के जाने माने अधिवक्ता राम जेठमलानी का निधन हो गया. कठिन से कठिन और विवादित से विवादित मुकदमा लड़ना उनका शौक था. राम जेठमलानी के निधन के बाद न्याय क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है.

जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव.

लखनऊ: देश के जाने माने अधिवक्ता और अटल सरकार में मंत्री रहे राम जेठमलानी का निधन हो गया. महज 17 वर्ष की आयु में उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की और वकालत को ही इसे अपना पेशा बना लिया. कठिन से कठिन और विवादित से विवादित मुकदमा लड़ना उनका शौक था. हमेशा चर्चा में रहना उनकी एक तरह से आदत बन चुकी थी. ऐसे में राम जेठमलानी बेखौफ निडर होकर काम करते थे और उन्हें किसी बात की कोई परवाह नहीं थी. राम जेठमलानी के निधन के बाद न्याय क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है.

जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव.

जब अटल जी के खिलाफ जेठमलानी ने लड़ा चुनाव
1998 में एनडीए की सरकार में आमंत्रित और अटॉर्नी जनरल को लेकर एक विवाद हुआ, तो बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जानकार बताते हैं कि वह इस घटनाक्रम के बाद काफी नाराज हुए और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के खिलाफ लखनऊ संसदीय क्षेत्र से राम जेठमलानी निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़े. अटल जी की शख्सियत के चलते राम जेठमलानी को महज 50 हजार के आसपास ही वोट मिले और वह चुनाव हार गए. इसके बाद वह लखनऊ नहीं आए तमाम विवादित मुकदमा लड़ना और लोगों के मौलिक अधिकार की रक्षा करना उन्हें न्याय दिलाना उनका शौक था. लीक से हटकर न्यायिक सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी.

इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन

बीजेपी को सबक सिखाने के उद्देश्य से लड़े थे चुनाव
2004 के लोकसभा चुनाव में जब वह लखनऊ से चुनाव लड़ने लखनऊ आए, तो पूर्व जज और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सीबी पांडे, आईबी सिंह सहित तमाम लोगों ने उनके समर्थन में एक सभा भी की थी. वहीं से वह लखनऊ के प्रतिष्ठित लोगों से मेल मुलाकात शुरू की थी. वह एक अलग प्रकार के व्यक्ति थे और किसी भी कठिन से कठिन केस को लड़ना उनका शौक बन चुका था. वह सिर्फ अपनी जिद और बीजेपी को सबक सिखाने के उद्देश्य से ही अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ चुनाव लड़े थे.

अटल जी के आगे नहीं जीत सके चुनाव
उनेक करीबी रहे पूर्व जज सीबी पांडेय ने बताया कि 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के जैसी शख्सियत के खिलाफ राम जेठमलानी जी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से अपना नामांकन किया. लखनऊ आए तो हम जैसे लोगों ने उनका साथ दिया, लेकिन अटल जी की शख्सियत के सामने वह चुनाव नहीं जीत सके.

कठिन से कठिन मुकदमा लड़ना था उनका शौक
वह हमेशा लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहे और कठिन से कठिन मुकदमा को लड़ते रहे. वह हमेशा निडर और बेखौफ होकर काम करते थे. वह लीक से हटकर मुकदमे लड़े और वह क्रिमिनल के एक अच्छे और प्रसिद्ध अधिवक्ता थे. एविडेंस के आधार पर केस लड़ते थे और उसी में उन्होंने प्रसिद्धि पाई. कई महत्वपूर्ण केस लड़े और लोगों को न्याय दिलाया. उनका निधन न्याय क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है.

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके बयानों के चलते बीजेपी ने उनसे नाता तोड़ लिया था. भाजपा से निष्कासित किए जाने से वह इतने नाराज हुए थे कि भाजपा के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दायर किया था. मानहानि के रूप में 50 लाख की मांग भी की थी. कुल मिलाकर राम जेठमलानी हमेशा विवादित और महत्वपूर्ण मुकदमा लड़ते रहे और हमेशा चर्चाओं में रहे.
-सीबी पांडेय, पूर्व जज एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय

Intro:एंकर
लखनऊ। देश के जाने माने अधिवक्ता और अटल सरकार में मंत्री रहे राम जेठमलानी का निधन हो गया महज 17 वर्ष की आयु में उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की और वकालत को ही अपना पैसा बना लिया कठिन से कठिन और विवादित से विवादित मुकदमा लड़ना उनका शौक था और हमेशा चर्चा में रहना उनकी एक तरह से आदत बन चुकी थी ऐसे राम जेठमलानी बेखौफ निडर होकर काम करते थे और उन्हें किसी बात की कोई परवाह नहीं थी कि उनके बारे में कोई क्या कहेगा ऐसे ही राम जेठमलानी के निधन के बाद न्याय क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है।



Body:वीओ
1998 में एनडीए की सरकार में आमंत्रित हैं और अटार्नी जनरल को लेकर एक विवाद हुआ तो बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था जानकार बताते हैं कि वह इस घटनाक्रम के बाद काफी नाराज हुए और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के खिलाफ लखनऊ संसदीय क्षेत्र से राम जेठमलानी निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़े अटल जी की शख्सियत के चलते राम जेठमलानी को महज 50 हजार के आसपास ही वोट मिले और वह चुनाव हार गए इसके बाद वह लखनऊ नहीं आए तमाम विवादित मुकदमा लड़ना और लोगों के मौलिक अधिकार की रक्षा करना उन्हें न्याय दिलाना उनका शौक था कठिन से कठिन मुकदमा और इस केस को कोई लड़ना चाहें विवादों से बसते रहे वकील ऐसे में वह लीक से हटकर न्यायिक सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
2004 के लोकसभा चुनाव में जब वह लखनऊ से चुनाव लड़ने लखनऊ आए तो पूर्व जज और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सीबी पांडे आईबी सिंह सहित तमाम लोगों ने उनके समर्थन में एक सभा भी की थी और वहीं से वह लखनऊ के प्रतिष्ठित लोगों से मेल मुलाकात शुरू की वह एक अलग प्रकार के व्यक्ति थे और किसी भी कठिन से कठिन केस्को लड़ना उनका शौक बन चुका था वह सिर्फ अपनी जिद और बीजेपी को सबक सिखाने के उद्देश्य से ही अटल बिहारी वाजपेई के खिलाफ चुनाव लड़े थे।
बाईट
सीबी पांडेय, पूर्व जज एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय
2004 में अटल बिहारी वाजपेई के जैसी शख्सियत के खिलाफ राम जेठमलानी जी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया और वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से अपना नामांकन किया लखनऊ आए तो हम जैसे लोगों ने उनका साथ दिया लेकिन अटल जी की शख्सियतके सामने वह चुनाव नहीं जीत सके, वह हमेशा लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहे और कठिन से कठिन मुकदमा को लड़ते रहे वह हमेशा निडर और बेखौफ होकर काम करते थे वह लीक से हटकर मुकदमे लड़े और वह क्रिमिनल के एक अच्छे और प्रसिद्ध अधिवक्ता थे एविडेंस के आधार पर केस लड़ते थे और उसी में उन्होंने प्रसिद्धि पाई कई महत्वपूर्ण केस लड़े और लोगों को न्याय दिलाया उनका निधन न्याय क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है।



Conclusion:2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके बयानों के चलते बीजेपी ने उनसे नाता तोड़ लिया था भाजपा से निष्कासित किए जाने से वह इतने नाराज हुए थे कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दायर किया था और मानहानि के रूप में ₹5000000 की मांग भी की थी कुल मिलाकर राम जेठमलानी हमेशा विवादित और महत्वपूर्ण मुकदमा लड़ते रहे और हमेशा चर्चाओं में रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.