ETV Bharat / state

हाथी छोड़ साइकिल पर सवार हुए पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 3:32 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा सरकार में मंत्री रहे रामप्रसाद चौधरी ने बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.

ETV BHARAT
पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने थामा सपा का दामन.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता रामप्रसाद चौधरी ने बसपा के कई प्रमुख नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. रामप्रसाद चौधरी के साथ बस्ती के 3 पूर्व विधायक, 6 जिला पंचायत सदस्य और एक दर्जन से अधिक जिला पंचायत के पूर्व सदस्यों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की.

पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने थामा सपा का दामन.

शपथ ग्रहण के दौरान अखिलेश यादव और बस्ती जिलाध्यक्ष ने सभी नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. इस दौरान पार्टी में शामिल नेताओं में 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

बहुजन समाज पार्टी ने नवंबर महीने में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते रामप्रसाद चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. रामप्रसाद चौधरी के सपा में शामिल होने से बस्ती जिले में बसपा को जोरदार झटका लगा है.

पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि मैं जो भी हूं, मुलायम सिंह की वजह से हूं. पहली बार उन्होंने ही 27 साल की उम्र में सांसद का टिकट देकर संसद जाने का मौका दिया था. मैं कहीं बहक गया था, लेकिन अब मैं जिंदगी भर इस लाल टोपी के ही साथ रहूंगा.

इसे भी पढ़ें- बारिश के बाद कोहरा: सड़कें खाली, घरों में दुबके लोग

रामप्रसाद चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों की हालत बद से बदतर कर दी है. गन्ने का मूल्य समाजवादी पार्टी के समय जितना बढ़ा था. आज भी उतना ही है. भाजपा ने किसानों को सिर्फ धोखा देने का काम किया है.
- राम प्रसाद चौधरी, पूर्व बसपा नेता

Intro:नोट: कृपया फीड लाइव से ले लीजिए..

सालों तक जो रहे बसपा के हाथी पर सवार, अब बने सपा के सिपहसालार

लखनऊ। सालों तक जो रामप्रसाद चौधरी बसपा के हाथी पर सवार रहे अब वह सपा के सिपहसालार बन गए हैं। प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी थी उस सरकार में मायावती ने उन्हें मंत्री भी बनाया था, लेकिन अब उन्हें हाथी की सवारी रास नहीं आ रही तो साइकिल पर सवार होने की तैयारी कर ली। सपा मुख्यालय पर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में रामप्रसाद चौधरी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया। हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने नवंबर माह में ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, पर वे यह मानने को कभी तैयार न हुए कि पार्टी ने उन्हें निकाला बल्कि उनका हमेशा से ही कहना था कि मैंने लोकसभा चुनाव के बाद ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। रामप्रसाद चौधरी के सपा में शामिल होने से निश्चित तौर पर बस्ती मंडल में पार्टी मजबूत होगी।


Body:इस मौके पर पार्टी में शामिल होने आए बसपा सरकार के पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि मैं जो भी हूं मुलायम सिंह की वजह से हूं। पहली बार उन्होंने ही 27 साल की उम्र में सांसद का टिकट देकर संसद जाने का मौका दिया। मैं कहीं बहक गया था लेकिन अब मैं जिंदगी भर इस लाल टोपी के ही साथ रहूंगा। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों।की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जिस गन्ने का मूल्य सपा के मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव ने बढ़ाया था वही आज तक है। भाजपा किसानों की दोगुनी आय की सिर्फ बात करती है। अब तक कुछ भी नहीं किया। किसानों के धान खरीद का काम अखिलेश यादव ने मंडी समितियों से किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ भी नहीं कर रहे। समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में रामप्रसाद चौधरी, बस्ती मंडल, नंदू चौधरी, राजेंद्र चौधरी, दूधराम, पूर्व विधायक, अरविंद कुमार चौधरी, पूर्व सांसद, लता देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बस्ती विपिन कुमार शुक्ला पूर्व प्रत्याशी हरैया विधानसभा, उमेश पांडेय, पूर्व विधायक, मऊ समेत बड़ी संख्या में जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व प्रधान थे।


Conclusion:जॉइनिंग के मौके पर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बस्ती के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बस्ती के सभी नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों ने 2022विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
Last Updated : Jan 20, 2020, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.