ETV Bharat / state

लखनऊ: अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई, 5 अभियुक्तों को भेजा जेल

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:44 AM IST

राजधानी लखनऊ में अफवाह फैलाने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वाले पांच अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

अफवाह फैलाने वाले अभियुक्तों कों जेल भेजा.

लखनऊ: बढ़ रही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अफवाह फैलाने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें थाना पीजीआई और थाना हसनगंज में अभियोग पंजीकृत अफवाह फैलाने वाले पांच अराजकतत्वों को जेल भेजा गया है.

अफवाह फैलाने वाले अभियुक्तों कों जेल भेजा.

झूठी अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई
लखनऊ जनपद में बच्चा चोरी की अफवाहें, मारपीट आदि जैसी घटनाएं सामने आ रही थी, जिसको लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने यह निर्देश दिए थे कि जो कोई भी झूठी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीजीआई और थाना हसनगंज में अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वाले पांच अराजकतत्वों को जेल भेज दिया. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों का विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाने की कोशिश करें.

इस से पढ़ें:- पड़ोसी राज्यों से आई है यूपी में बाढ़, 24 घंटे बाद कम होगा प्रकोप

डायल 100 पर पुलिस को सूचना दें
किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और जब तक सूचना की पूरी तरह से पुष्टि न हो जाए तब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें. अगर आपको ऐसा कहीं लगता है तो डायल 100 पर पुलिस को सूचना दें और किसी को शक के आधार पर मारा-पीटा नहीं जाए.

Intro:लखनऊ जनपद में बढ़ रही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें थाना पीजीआई और थाना हसनगंज में अभियोग पंजीकृत अफवाह फैलाने वाले पांच अराजक तत्वों को जेल भेजा गया है वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की है कि वह अफवाह ना फैलाएं


Body:लखनऊ जनपद में बच्चा चोरी की अफवाहें और अन्य अखबारों के साथ साथ लखनऊ जनपद में चारों तरफ मारपीट बच्चा चोरी आदि जैसी घटनाएं सामने आ रही थी जिसको लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने भी यह निर्देश दिए थे कि जो कोई भी झूठी अफवाह फैल आएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसके चलते एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनपद लखनऊ के थाना पीजीआई और थाना हसनगंज में अभियोग पंजीकृत अफवाह फैलाने वाले पांच अराजक तत्वों को जेल भेज दिया है वही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की है कि वह है अफवाह विश्वास ना करें और ना ही अफवाह फैलाने की कोशिश करें


Conclusion:लखनऊ जनपद में कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा इसी के चलते पीजीआई थाने में और हसनगंज थाने में अभियोग पंजीकृत पांच अराजक तत्वों को जेल भेज दिया है वहीं लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं और जब तक सूचना पूरी तरह से पुष्टि ना हो जाए तब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें अगर आपको ऐसा कहीं लगता है तो 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दें और किसी को शक के आधार पर मारा पीटा नहीं जाए संवाददाता सत्येंद्र शर्मा 8193 8640 12
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.