ETV Bharat / state

9 अरब रुपये से बदलेगी श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर की सूरत, योगी सरकार ने जारी की पहली किस्त

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 3:54 PM IST

योगी सरकार ने मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर (Shri Ram Janmabhoomi Corridor) के लिए पहली किस्त की धनराशि दे दी है. सरकार ने सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 107 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है.

Etv Bharat
योगी सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर के लिए धनराशि जारी की

लखनऊ: अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर (shree ram mandir ayodhya) के साथ ही जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्र को भी दिव्य रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. योगी सरकार लगभग 9 अरब रुपये की लागत से जन्मभूमि तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों को चौड़ी, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसके लिए मंगलवार को पहली किस्त के रूप में 107 करोड़ रुपये शासन की ओर से जारी भी कर दिए गए हैं. साथ ही, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत तीन मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा 899.90 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है. इसमें प्रथम किस्त के रूप में 107 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने बताया कि सहादतगंज-नया घाट मार्ग के किलोमीटर 11 से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) तक कुल लंबाई 0.566 किमी के लिए चार लेन मार्ग के निर्माण की योजना है. इसके लिए कुल 39.43 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है, जिसमें से 3 करोड़ 90 लाख 88 हजार रुपये जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव पास, नई डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी मंजूर

अवनीश अवस्थी ने बताया कि फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक के मार्ग निर्माण और भूमि, भवन के क्रय और पुनर्वास के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए 62.78 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 3 करोड़ 10 लाख 83 हजार रुपये जारी कर दिया गया है. सहादतगंज से नया घाट मार्ग के मेन स्पाइन रोड, जिसकी लंबाई तकरीबन 12.940 किलोमीटर है. इसके निर्माण की कुल लागत सात अरब 97 करोड़ 69 लाख रुपये की है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 1 अरब रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है.

अवनीश अवस्थी ने भी बताया कि कार्य के मानक और गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी की भी होगी. सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.