ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी बॉलीवुड को दिखाएगी एक नई राह: नलिन सिंह

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:23 PM IST

फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह का कहना है कि यूपी में फिल्मसिटी बनने से बॉलीवुड को काफी लाभ मिलेगा. इस संबंध में ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर उनसे खास बातचीत की.

फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह से बातचीत.
फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह से बातचीत.

नई दिल्ली: फिल्म एक्टर सुशांत सिंह मौत के बाद से ही बॉलीवुड में तमाम उलटफेर चल रहा है, लेकिन इसी बीच योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा कर सबको चकित कर दिया है. फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह का कहना है यहां से फिल्मसिटी बनने वाले बॉलीवुड को काफी लाभ मिलेगा.

फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह से बातचीत.

हर राज्य को मिलेगा लाभ

नलिन सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से बॉलीवुड को एक नई राह मिलेगी, जिसमें तमाम राज्य के एक्स्टर्स, फिल्ममेकर्स को लाभ भी होगा. जो एक्टर डायरेक्टर मुंबई जाकर काम नहीं करना चाहते उनके लिए यहां पर काम करना काफी आसान होगा.

माफिया की नहीं चलेगी मर्जी

नलिन सिंह का कहना है कि मुंबई में फिल्म सिटी होने से कुछ माफियाओं के दबाव से काम करना पड़ता है इसीलिए वहां काम करना आसान नहीं है. माफिया बॉलीवुड में धौंस जमा कर अपनी मनमानी कर रहे हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज नहीं चलेगा. यहां हर फिल्म निर्माता बिना चिंता के अपना काम अच्छे से कर सकेगा.

बढ़ेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से करीब 1-2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जो आसपास क्षेत्र के लोग बॉलीवुड में काम करने के इक्छुक होते हुए भी मुंबई नहीं जा सकते वह यहां काम कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.