ETV Bharat / state

LDA ने 14 साल पहले किया था जमीन का अधिग्रहण, अब भुगतान लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसान...

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:29 PM IST

जमीन का भुगतान न करने पर एलडीए(Lucknow Development Authority) के खिलाफ धरने पर बैठे किसान. किसानों का आरोप एलडीए ने प्रबंध नगर योजना के तहत अधिग्रहण की गई जमीन का नहीं किया भुगतान. एलडीए ने वर्ष 2007 में किया था जमीन का अधिग्रहण.

ईटीवी भारत
एलडीए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान

लखनऊ : राजधानी के मड़ियाओं थाना क्षेत्र के किसान बीते 9 दिनों से एलडीए(Lucknow Development Authority) के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि एलडीए ने प्रबंध नगर योजना के तहत अधिग्रहण की गई किसानों की जमीन का भुगतान नहीं किया है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि फैजुल्लागंज क्षेत्र में एलडीए ने प्रबंध नगर योजना के तहत वर्ष 2007 में जमीन का अधिग्रहण किया था. 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी एलडीए किसानों की जमीन का भुगतान नहीं कर रहा है.

एलडीए द्वारा अधिग्रहित जमीन का भुगतान पाने के लिए 2 जनवरी से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों में ककौली, घैला, मानखेड़ा, अल्लू नगर, डिगुरिया सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के किसान शामिल हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि एलडीए उनकी जमीन का मुआवजा दे अथवा जमीन वापस करे.

एलडीए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान

किसानों कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है. इस बात से किसानों में अक्रोश का महौल है. किसानों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वह 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

LDA ने 14 साल पहले किया था जमीन का अधिग्रहण, अब भुगतान लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसान
LDA ने 14 साल पहले किया था जमीन का अधिग्रहण, अब भुगतान लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसान

इस बाबत चिनहट के तहसीलदार सर्वेश ने बताया कि एलडीए पर किसानों का बकाया है, इसी बात को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसान धरना समाप्त नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है. उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा.

इसे पढ़ें- पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया ऐलान, 11 जनवरी को होंगे सपा में शामिल...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.