ETV Bharat / state

बलिया- बेमौसम बारिश ने गेहूं, आलू,और चने की फसल को किया बर्बाद

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:28 AM IST

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अचानक हुई बारिश के चलते गेहूं के साथ चना और आलू की फसलों के खराब होने की चिंता किसानों को सता रही है.

crop loss after heavy rain
बेमौसम बारिश ने फसल किए बर्बाद.

बलिया/मुरादाबाद: प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसो आलू सहित कई फसले तैयार होने के बाद भी खराब हो गए हैं. जिससे किसानों की समस्याएं और बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के हालात का संज्ञान लेकर मुआवजा दे नहीं तो आगे वह गन्ने की फसल भी नहीं उगा पाएंगे.

बलिया में बेमौसम बारिश फसलों को हुआ नुकसान

यूपी के कई जिलों के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी, बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में तैयार हो रही फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं खेतों में पानी भर जाने से आलू सड़ने की चिंता भी किसानों को सताने लगी है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने गेहूं, आलू और चने की फसल को नष्ट कर दिया है. चने के पौधों में फूल और फल आ गए थे. जो बारिश के कारण गिर गए.

मुराबाद में किसानों को हुआ भारी नुकसान

वहीं मुरादाबाद में शुक्रवार सुबह हुई ओलावृष्टि ने बड़ी संख्या में गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि सारी गेहूं टूट गई है. सरकार को नुकसान का मुआवजा देना चाहिए. नहीं तो किसान आत्महत्या करने को तैयार हैं. इस बार तो सर्दियों में इतनी बारिश हो रही है जो फसल गन्ने की आने वाली है जिसको बनाने की जो तैयारी चल रही है वह भी नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-तेज बारिश और ओलावृष्टि में फसल नष्ट, किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.