ETV Bharat / state

लखनऊ: बारिश और ओलों ने बरपाया कहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

author img

By

Published : May 5, 2020, 11:03 AM IST

Updated : May 5, 2020, 12:06 PM IST

etv bharat
बारिश से बर्बाद हुई फसल.

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से उड़द, मक्का, खरबूजा, तरबूज आदि की फसलें चौपट हो गई हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बेमौसम हुई बारिस से किसानों को इस समय दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते किसान व दैनिक मजदूर पहले से ही बहुत सी समस्याओं का सामना कर रहे थे. वहीं अब उन्हें प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ रहा है.

लखनऊ में गिरे ओले.

ओलों की बौछार से फसल हुई चौपट
लखनऊ में मंगलवार की सुबह तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. राजधानी लखनऊ में हुई बारिश और ओले गिरने से किसानों को सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की फसल का हुआ है. इसके अलावा बेमौसम बारिश से किसानों की अन्य फसलें उड़द, मक्का, खरबूजा, तरबूज आदि में भी भारी नुकसान हुआ है.

इसे पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 121 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2766

Last Updated :May 5, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.