ETV Bharat / state

चर्चित किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने थामा प्रसपा का दामन

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:06 PM IST

farmer leader manveer singh tewatia joined pragatisheel samajwadi party
किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया प्रसपा में शामिल हुए.

चर्चित किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने प्रसपा का दामन थाम लिया है. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि किसान संकट का हल सही मायनों में हल चलाने वाला ही निकाल सकता है.

लखनऊ : चर्चित किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के विचारों में आस्था जताते हुए प्रसपा का दामन थाम लिया है. तेवतिया 2010 में अलीगढ़ के टप्पल में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे. ग्रेटर नोएडा के भट्टा ग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के पक्ष में संघर्ष का बिगुल फूंकने वाले मनवीर सिंह तेवतिया को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रसपा का ध्वज देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसी क्रम में ब्राह्मण नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवीन दूबे, फिल्म निर्माता निर्देशक अजय सिंह सैंथवार, सुरेश यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसपा की सदस्यता ली.

शिवपाल यादव ने रखी मांगें
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस अवसर पर अन्नदाताओं के लिए कृषि सुधार (रिफार्म) योजना से संबंधित सात सूत्री मांग रखी:

  1. जिन मंडियों को केंद्र सरकार समाप्त करना चाहती है, उन मंडियों में शिवपाल सिंह यादव के उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए किसानों की फसलों को एमएसपी से अधिक रेट पर खरीदा गया था. इसलिए मंडियों का रहना किसान हित में है. बस मंडियों व किसानों के प्रति सकारत्मक सोच रखने की आवश्यकता है.
  2. किसानों और मजदूरों के लिए बिजली, पानी, डीजल, पेट्रोल, खाद, बीज, सड़कों, कृषि यंत्रों व कृषि भूमि खरीद फरोख्त को टैक्स फ्री किया जाए.
  3. सरकार द्वारा जिन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है, उन फसलों को सभी कार्य दिवसों में सरकारी खरीद सुनिश्चित करने का प्रावधान किया जाए.
  4. श्रम कानूनों में संशोधन कर किसानों के श्रम (मेहनत/मजदूरी) को संवैधानिक अधिकार दिया जाना सुनिश्चित किया जाए, अर्थात मनरेगा के बराबर पूरे साल यानि 365 दिन की मजदूरी जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाए.
  5. किसान, मजदूरों की संपत्ति का आंकलन सर्विल रेट से करके उनकी आवश्यकतानुसार ऋण दिया जाए, जिसका किस्तों में भी भुगतान करने का प्रावधान किया जाए.
  6. खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों व दवाइयों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून का प्रावधान किया जाए.
  7. किसान का बकाया भुगतान किसी भी संस्था पर हो, उसे उसकी बकाया धनराशि पर दण्ड ब्याज दिया जाए.

'सरकार स्वाभिमानी अन्नदाताओं के धैर्य की परीक्षा न ले'
शिवपाल यादव ने कहा कि किसान संकट का हल सही मायनों में हल चलाने वाला ही निकाल सकता है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने छोटूराम, चौधरी चरण सिंह व महेंद्र सिंह टिकैत के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया है. मनवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि सरकार स्वाभिमानी अन्नदाताओं के धैर्य की परीक्षा न ले. फिल्म निर्माता अजय सिंह सैंथवार ने कहा कि वह जल्द ही शिवपाल सिंह के व्यक्तित्व पर फिल्म बनाएंगे. कार्यक्रम को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी, राष्ट्रीय महासचिव शारदा शुक्ला, मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा, प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह और अधिवक्ता नवीन दूबे ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.