ETV Bharat / state

Lucknow News : मिलावटी व एक्सपायर खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई, लगा जुर्माना

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 9:09 AM IST

होली के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी व एक्सपायर खाद्य सामग्री (Lucknow News) बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : होली का त्यौहार करीब आते ही जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी व एक्सपायर खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई करने में जुट गया है. गुरुवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर हजरतगंज स्थित पराग बूथ समेत दर्जनों प्रतिष्ठानों पर चार लाख का जुर्माना ठोंका है. इन प्रतिष्ठानों पर एक्सपाइरी खाद्य सामग्री लोगों को बेची जा रही थी, जिससे आम लोगों की सेहत खतरे में पड़ सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को राजधानी के एडीएम कोर्ट ने राजधानी के 19 प्रतिष्ठानों पर चार लाख 35 हजार का जुर्माना ठोंका है. एफएसडीए ने बीते दिनों इन प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे. जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कदम उठाया गया है. जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना ठोंका गया है, उसमें हजरतगंज इलाके का पराग बूथ भी शामिल है, जिस पर एक्सपायरी मीठा दही बेचने पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

इसके अलावा गुरुवार को की गई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा छापेमारी के दौरान इंदिरानगर से बेचे जा रहे 20 किलो फफूंदी लगे बूंदी लड्डू पाए गए. यही नहीं लखनऊ में रखे 60 किलो देशी घी, आयल मिल सहादतगंज से 50 लीटर सरसों तेल सीज किया गया, वहीं बीकेटी में रखे किशमिश के 26 पैकेट जो एक्सपायर हो चुके थे, उन्हे भी सीज किया गया है.

कहां-कहां की गई छापेमारी : खाद्य सुरक्षा ने जिन प्रतिष्ठानों में छापेमारी की उनमें न्यू यादव डेयरी सर्वोदय नगर, श्री श्याम स्टोर अलीगंज, एसएल मिठाई शॉप गोमती नगर, अपना अड्डा स्वीट्स गोमती नगर, नूर किराना स्टोर, बाबूलाल मिस्ठान राजा बाजार, सूरज ट्रेडर्स कल्याणपुर, शुभम इंटरप्राइजेज, स्नेह जनरल स्टोर सर्वोदयनगर, मैक्स रीच स्टोर कपूरथला, श्री श्याम स्टोर चांदगंज, मोर प्राइवेट आशियाना, त्रिवेदी मिष्ठान ऐशबाग और शांति प्रभात कोल्ड स्टोरेज बीकेटी में छापेमारी की गई थी.


सहायक खाद्य आयुक्त एसपी सिंह ने बताया कि 'सीज किए गए खाद्य पदार्थों की प्रारंभिक जांच करने के बाद आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : डॉक्टर बनाने का सपना दिखा कर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

Last Updated : Mar 3, 2023, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.