ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदर्शनी में कलाकृतियों के माध्यम से दिखा दिव्यांगों का हुनर

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 3:02 PM IST

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में दिव्यांगजन के विकास के लिए काम कर रही संस्थाओं ने प्रदर्शनी आयोजित की. इस प्रदर्शनी में दिव्यांगों के हुनर को देखकर सभी अचंभित हो गए.

etv bharat
दिव्यांग बच्चों का दिखा हुनर.

लखनऊ: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगों बच्चों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी में दिव्यांगों के हुनर को देखकर सभी अचंभित हो गए. एक से बढ़कर एक कलाकृतियां इन कलाकारों ने बनाई हैं, जो प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं. यही कलाकृतियां इन हुनरमंद दिव्यांगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं.

दिव्यांग बच्चों का दिखा हुनर.

शहर के कई स्कूलों और दिव्यांगजन के विकास के लिए काम कर रहीं संस्थाओं ने इन हुनरमंद कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कलाकृतियां बनाई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्केच बनाया है. सेंट फ्रांसिस स्कूल के बच्चों ने हॉट एयर ब्लोअर, एटीएम और घर बनाया है.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा का एक साल: आरोपी शिखर अग्रवाल ने बताई पूरी कहानी

इसके अलावा सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से भी दिव्यांगों ने जो चित्र बनाए हैं, उनकी प्रदर्शनी आयोजित की गई है. एनसी चतुर्वेदी स्कूल की तरफ से प्राकृतिक दृश्यों का चित्रण प्रदर्शनी में किया गया है. चेतना संस्थान की तरफ से भी सुनने में अक्षम श्रवण दिव्यांगों की तरफ से तमाम तरह की आर्ट बनाई गई है.

वैसे तो दिव्यांगों को किसी की जरूरत नहीं होती है. इनमें खुद ही इतना टैलेंट है. थोड़ा बहुत शिक्षकों को सिखाना होता है.
-पिंकी शर्मा, शिक्षिका

साइंस के बच्चों ने हॉट एयर ब्लोअर बनाया है. इसमें बाहर से हवा आती है और गर्म हवा बाहर फेंकता है. एटीएम भी इन्हीं बच्चों ने बनाया है.
-एहसान रिजवी, शिक्षक

Intro:note: फीड लाइव यू से भेजी गई है। handicapped exhibition नाम से


प्रदर्शनी में कलाकृतियों के माध्यम से दिख रहा दिव्यांगों का हुनर, पैदा हो रहे रोजगार के अवसर

लखनऊ। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में दिव्यांगों के हुनर को देखकर सभी अचंभित हैं। एक से बढ़कर एक कलाकृतियां इन कलाकारों ने बनाई हैं जो प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा रही हैं और यही कलाकृतियां इन हुनरमंद दिव्यांगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।


Body:शहर के कई स्कूलों और दिव्यांगजन के विकास के लिए काम कर रहीं संस्थाओं ने इन हुनरमंद कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की है। प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं ने बेहतरीन कलाकृतियां बनाई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र स्केच किया है। सेंट फ्रांसिस स्कूल के बच्चों ने हॉट एयर ब्लोअर बनाया है, एटीएम बनाया है, घर बनाया है और भी तमाम तरह के क्राफ्ट और आर्ट का भी चित्रण और निर्माण किया है। वोल्केनो का भी बेहतरीन निर्माण किया गया है। इसके अलावा सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से भी दिव्यांगों ने जो चित्र बनाए हैं उनकी प्रदर्शनी आयोजित की गई है। एनसी चतुर्वेदी स्कूल की तरफ से प्राकृतिक दृश्यों का चित्रण प्रदर्शनी में किया गया है। चेतना संस्थान की तरफ से भी सुनने में अक्षम श्रवण दिव्यांगों की तरफ से तमाम तरह की आर्ट बनाई गई है। बचपन डे केयर सेंटर, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, मानसिक मंदित राजकीय ममता विद्यालय मोहान रोड की तरफ से और प्रयास संस्था के साथ ही राजकीय संकेत मूक बधिर जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया है।


Conclusion:बाइट: एहसान रिज़वी: शिक्षक

साइंस के बच्चों ने बनाया है। हॉट एयर ब्लोअर इन बच्चों ने बनाया है। इसमें बाहर से हवा आती है और गर्म हवा बाहर फेंकता है। एटीएम भी इन्हीं बच्चों ने बनाया है।

बाइट: पिंकी शर्मा: शिक्षक

वैसे तो दिव्यांगों को किसी की जरूरत नहीं होती है। ये तो भगवान की देन है। इनमें खुद ही इतना टैलेंट है। थोड़ा बहुत तो शिक्षकों को सिखाना होता है वही सिखाया है।

बाइट: ज्योत्सना: मेम्बर, सार्थक एजूकेशनल ट्रस्ट

हमारी संस्था दिव्यांगों के उत्थान के क्षेत्र में काम करती है। उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराती है। प्रदेश भर में हमारी सैकड़ों ब्रांच हैं। जहां पर दिव्यांगों का प्लेसमेंट भी कराया जाता है। अब तक अमेज़ॉन, विशाल और अन्य कम्पनियों में कई दिव्यांग बच्चों का प्लेसमेंट कराया जा चुका है। लखनऊ की बात करें तो करीब 500 दिव्यांग अब तक रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.