फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए कई महीने करनी पड़ी प्रैक्टिस: एक्टर कैप्टन राज माथुर

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 12:36 PM IST

एक्टर कैप्टन राज माथुर

'इंडिया इन माय वैंस' फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे फिल्म में लीड रोल पीएम मोदी का अदा कर रहे कैप्टन राज माथुर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी पर बन रही फिल्म के बारे में खास बातें बताई. उन्होंने बताया कि फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए मुझे कई महीने की प्रैक्टिस करनी पड़ी.

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर बन रही बॉलीवुड फिल्म 'इंडिया इन माय वेंस' के कलाकार बीते मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. फिल्म में पीएम मोदी का लीड रोल अदा कर रहे कैप्टन राज माथुर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. वैसे तो यह फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से अब तक के कार्य के बारें में है.

इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2014 से है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के किए गए विकास-कार्य को दिखाया जाएगा. इस फिल्म पर कई महीनों से काम चल रहा था. इस फिल्म में मोदी जी की भूमिका कैप्टन राज माथुर निभा रहे हैं अन्य भूमिकाओं मे सुरेंद्र पाल , रजा मुराद, बिंदु दारा सिंह, अमिता नागिया के साथ कई बड़े स्टार दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग यूपी, हरियाणा व पंजाब में हुई है.

एक्टर कैप्टन राज माथुर से ईटीवी भारत से खास बातचीत

फिल्म में हैं ये मुद्दे
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, सीमा सुरक्षा का मुद्दा, आर्टिकल 370, 35A, ट्रिपल तलाक का मुद्दा, गांव गांव में महिलाओं के लिए रसोई गैस पहुंचाने का कार्य दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि एक कैप्टन होने के नाते विदेश में हमेशा मेरा आना जाना रहता है और मैं देखता हूं कि आज जो हमारा मान सम्मान मोदी काल में बढ़ा है. पहले कभी देखने को नहीं मिला. इसका पूरा श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री को जाता है. आज जब हम विदेश में जाते हैं, तो हमें अन्य देशों की तुलना में अलग नजरिए से सम्मान के साथ देखा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि मोदी है तो मुमकिन है.

सवाल- पीएम मोदी के रोल का अभिनय करना कितना कठिन था
जवाब- उन्होंने जवाब दिया कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि फिल्म में मुझे पीएम नरेंद्र मोदी बनने का मौका मिला. इसके लिए में फिल्म के डायरेक्टर सुभाष मलिक (बॉबी) को धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी की एक्टिंग करना काफी चैलेंजिंग रहा. कई महीने मैंने उन्हें फॉलो किया, ताकि जिस तरह से पीएम मोदी भाषण देते हैं, सराहनीय कार्य के लिए ताली बजाते हैं ये सभी एक्टिविटीज फिल्म में हो.

इसे भी पढ़ें-राज कुंद्रा मामले पर रजा मुराद ने कहा- हर घर में न खोलें अदालत, फैसला आने का करें इंतजार

सवाल-मोदी सरकार के कार्यकाल में साल 2020 और 2021 में कोरोना काल भी आया, क्या इस कठिन समय को भी फिल्म में दिखाया गया है
जवाब-इस सवाल पर एक्टर माथुर ने बताया कि कोरोना के मुद्दे को हमने अपनी फिल्म में नहीं दिखाया है. लेकिन उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के समय काफी अच्छे से स्थितियों पर काबू पाया है. अन्य देशों से अगर तुलना करें तो काफी अच्छी स्थिति में देश रहा है.

फिल्म में नहीं है कोई नेगेटिव रोल
एक्टर माथुर ने बताया कि इस फिल्म में नेगेटिव रोल नहीं है या किसी भी अन्य पार्टी को और मोदी के विपक्ष को नहीं दिखाया गया है. यह फिल्म केवल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के लिए किए गए सराहनीय कार्यों पर आधारित है.

Last Updated :Aug 12, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.