ETV Bharat / state

ED Raid : 500 करोड़ की हेराफेरी मामले में ईडी के पूर्व डायरेक्टर सचिन सावंत गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:47 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डायमंड कंपनी के पांच सौ करोड़ रुपयों के हेराफेरी के मामले में आईआरएस अफसर सचिन सावंत को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी के अधिकारी सावंत को मुंबई ले गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने ही पूर्व डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की है. सचिन सावंत को गिरफ्तार कर मुंबई ले जाया गया है. यह कार्रवाई डायमंड कंपनी के पांच सौ करोड़ रुपयों के हेराफेरी के मामले में की गई है. बताया जा रहा है कि सचिन सावंत को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.


जानकारी के मुताबिक सचिन सावंत के मुंबई स्थित ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की थी. इसके बाद बुधवार सुबह एजेंसी के अधिकारी राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उनके आवास में जांच की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सचिन सावंत पूर्व में ईडी के निदेशक के तौर पर मुंबई में तैनात थे. इस समय सावंत एडिशनल कमिश्नर कस्टम के पद पर तैनात हैं. मुंबई में ईडी में तैनाती के दौरान उन पर डायमंड कंपनी के 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर जांच की जा रही थी.

सचिन सावंत पर आरोप है कि उन्होंने एक डायमंड ट्रेडिंग कंपनी का पैसा हवाला के जरिए इधर से उधर ट्रांसफर किया था. इस मामले के एक आरोपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज किया था. ईडी के सूत्रों के मुताबिक आईआरएस अफसर सचिन सावंत के मुंबई स्थित आवास समेत उनसे जुड़े तमाम ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जहां से बरामद हुए दस्तावेजों के आधार पर लखनऊ में सचिन के घर पर छापेमारी हुई है. उनके खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में सावंत पर एफआईआर दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें : समान नागरिक संहिता का शिगुफा छोड़कर अपनी नाकामियों को छुपाना चाह रहे प्रधानमंत्री : कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.