ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री का निर्देश, आंधी-पानी से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बहाल हो विद्युत आपूर्ति

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कई जिलों के विद्युत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिया है कि जहां भी आंधी-पानी से विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है, उसको तत्काल दुरुस्त कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

Shrikant Sharma
ऊर्जा मंत्री

लखनऊः ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने गांव और शहर सभी जगह रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है, वहां तत्काल मेंटिनेंस के काम में तेजी लाई जाए.

ग्रमीण क्षेत्रों में जहां पोल और तार टूटे हैं, वहां अविलंब आपूर्ति बहाल की जाए. ऊर्जा मंत्री सोमवार को शक्तिभवन से आगरा और अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे.

हर हालत में हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति
उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे. किसान खेतों की सिंचाई, गेहूं की मड़ाई और अन्य कृषि संबंधी कार्य आसानी से कर सकें. सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक इसकी विशेष समीक्षा और निगरानी करें. गर्मियों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिलों में पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर, पोल, तार और अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें.

बिना लोकार्पण के चालू किए जाएं विद्युत उपकेंद्र
मंत्री ने कहा कि यह संकट का समय है, ऐसे में उपभोक्ता तक निर्बाध बिजली पहुंचे यही हमारा मुख्य कार्य है. उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को इसकी जनपदवार समीक्षा करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निर्बाध आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए. इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न की जाए.

इमरजेंसी के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मर्स की करें व्यवस्था
उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर्स की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किये जाने का निर्देश दिए. सौभाग्य के छूटे हुए कार्यों को भी तत्काल शुरू कराये जाने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स दिन-रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं.

सुरक्षा में नहीं हो लापरवाही
उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो. सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बनाए जाएं.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आपूर्ति की समीक्षा करेंगे. वहीं सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, अलीगढ़, हाथरस और मैनपुरी के सांसद, मंत्री व विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.