ETV Bharat / state

बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, सेवायोजन विभाग 26 जून को आयोजित करेगा रोजगार मेला

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:24 PM IST

लखनऊ में सेवायोजन विभाग बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले की शुरूआत करने जा रहा है. कोरोना के चलते इसे रोक दिया गया था. 26 जून को होने वाले इस मेंले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. ताकि आप घर बैठे रोजगार में साक्षात्कार कर सके.

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेगा रोजगार विभाग
बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेगा रोजगार विभाग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का सेवायोजन विभाग अब फिर से रोजगार मेलों की शुरुआत कर रहा है. कोरोना के चलते रोजगार मेलों का आयोजन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कोरोना के बाद पहली बार ऑनलाइन रोजगार मेला लगाया जा रहा है. लखनऊ में 26 जून को यह रोजगार मेला लगाया जाएगा जो पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा. इसमें हाईस्कूल पास बेरोजगार के लिए अवसर होगा. उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से मोबाइल पर ही साक्षात्कार करना होगा. लखनऊ के जिला सेवायोजन की तरफ से लगाए जा रहे इस रोजगार मेले में 294 बेरोजगारों का चयन होगा. जिनको 10000 तक वेतन मिलेगा. इसके लिए तीन कंपनियां इस मेले में शामिल हो रही हैं.

राजधानी लखनऊ का जिला सेवायोजन विभाग कोरोना के बाद पहली बार रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. यह मेला पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. जिसमें हाई स्कूल पास बेरोजगारों को अवसर मिलेगा. लोग 25 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं और 26 जून को सुबह 10:00 बजे से वर्चुअल रोजगार मेले में 3 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. जो 294 बेरोजगारों का चयन करेंगीं. वहीं चयन होने वाले बेरोजगारों को जहां रोजगार मिलेगा तो आकर्षक वेतन भी कंपनियों के द्वारा दिया जाएगा.

26 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाले रोजगार मेला पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. जिसमें जिला सेवायोजन विभाग आने की जरूरत नहीं है. बल्कि उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से अपना पंजीकरण कराना होगा. फिर वह 26 जून को इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं. कंपनियों के द्वारा उनका घर बैठे ही साक्षात्कार लिया जाएगा. इच्छुक हाई स्कूल पास बेरोजगारों को विभाग की बेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना होगा.

इसे भी पढ़ें-निवेश, रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश : सिद्धार्थ नाथ सिंह

हाई स्कूल पास बेरोजगारों के लिए लखनऊ में जिला सेवायोजन विभाग की मदद से ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 26 जून को आयोजित होगा. जिसमें चयन होने के बाद हाईस्कूल पास बेरोजगारों को तीन कंपनियों के द्वारा 10000 से लेकर 12000 तक की सैलरी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.