ETV Bharat / state

इस साल समाप्त हो सकती है बिजली की रोस्टर प्रणाली, नियामक आयोग में दाखिल हुआ जनहित प्रस्ताव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 7:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में बिजली की रोस्टर प्रणाली इस साल समाप्त हो सकती (Electricity roster system in UP will end) है. इसको लेकर विद्युत नियामक आयोग में जनहित प्रस्ताव दाखिल किया गया है.

लखनऊ: इस साल उत्तर प्रदेश में रोस्टर प्रणाली समाप्त कर सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराए जाने का प्रस्ताव नियामक आयोग में सौंपा गया है. मांग की गई है कि देश के दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी रोस्टर सिस्टम खत्म कर सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी कराया जाए. जहां तक सवाल है गर्मी में थोडा दिक्कत जरूर आएगी लेकिन अन्य महीना में उत्तर प्रदेश में सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलने का पूरा अधिकार है. इससे उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत बढेगी.

उत्तर प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 की धारा 10 के तहत सभी विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दिलाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से ने विद्युत नियामक आयोग में जनहित प्रस्ताव सौंपा गया है. वर्ष 2019-20 की बात की जाए तो पूरे देश की प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत जहां 1208 थी, वहीं उत्तर प्रदेश की केवल 629 थी. दिल्ली की 1572 थी. हरियाणा की 2229 थी. पंजाब 2171, हिमांचल प्रदेश की 1527, उत्तराखंड की 1528, गुजरात की 2388, महाराष्ट्र की 1418 थी. ऐसे में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत में बढोतरी तभी होगी जब सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी.

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि देश में सभी राज्यों में लगभग रोस्टर सिस्टम समाप्त हो चुका है. ऐसे में विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 के तहत उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करे. ऐसा न करने पर कानून में व्यवस्था है कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मुआवजा देना होगा. अब समय आ गया है जब वर्ष 2024 में प्रदेश में रोस्टर सिस्टम को समाप्त कर सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दिए जाने का एलान किया जाना चाहिए.

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने ट्वीट से यह जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से सभी को 24 घंटे सस्ती बिजली देने की तरफ आगे बढ रही है. अवधेश वर्मा ने कहा कि अब सही समय है जब रोस्टरशिप सिस्टम को समाप्त किया जाना चाहिए. 2023 में पवन ऊर्जा से 1400 मेगावाट बिजली, सौर ऊर्जा से 3500 मेगावाट बिजली खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में उपभोक्ताओं को रोस्टर से मुक्ति की भी सौगात मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- यूपी में लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली, ऊर्जा मंत्री ने मास्टर प्लान बनाकर किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.