ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने धन उगाही के आरोप में अमेठी के अवर अभियंता को किया निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 5:46 PM IST

म

ऊर्जा मंत्री ने 33/11 केवी उपकेंद्र अमेठी कृष्णानगर के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अवर अभियंता विद्युत कनेक्शन देने के लिए उपभोक्ता से धन की मांग कर रहा था.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने हाल ही में अधिकारियों को हिदायत दी थी कि अधिकारी जनता के कामों पर विशेष तौर पर ध्यान दें. जनता के समय पर काम होने चाहिए. किसी भी तरह की अधिकारियों के लेनदेन की शिकायत नहीं आनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. अब ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर 33/11 केवी उपकेंद्र अमेठी कृष्णानगर के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को उपभोक्ता से धन उगाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


अवर अभियंता के निलंबन का आदेश.
अवर अभियंता के निलंबन का आदेश.



ऊर्जा मंत्री ने पीड़ित उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन देने के लिए अवर अभियंता की तरफ से धन मांगने के दिए गए शिकायती पत्र और इस सम्बंध में वायरल ऑडियो का संज्ञान लिया. उन्होंने एमडी मध्यांचल को अवर अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-चतुर्थ, सेस-तृतीय, सिस-गोमती ने 33/11 केवी उपकेंद्र, अमेठी के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी के कनेक्शन निर्गत करने के लिए उपभोक्ता से मांगे गए धन के आरोप पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया.

ऊर्जा मंत्री ने भ्रष्टाचार में शामिल ऐसे विद्युत कार्मिकों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि खराब कार्य संस्कृति वाले विद्युत कार्मिक ऊर्जा विभाग के रडार पर हैं. अधिकारों उपभोक्ता की शिकायतों का त्वरित समाधान करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यों में लापरवाही पाए जाने, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें अकारण परेशान करने के साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत पर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कई अवर अभियंताओं की भ्रष्टाचार की शिकायतें अधिकारियों को प्राप्त हुई हैं. उनकी जांच भी चल रही है. ऑडियो वायरल के मामले में आज हुई कार्रवाई से अब भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.



यह भी पढ़ें : बिजली विभाग ने बकाया वसूली के दिए आधा दर्जन से ज्यादा विकल्प, जानिए फिर भी क्यों नहीं मिल पा रही कामयाबी?

Watch Video : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को मिली धमकी, शख्स बोला-वर्दी उतरवा दूंगा, डीएम से बात हो गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.