ETV Bharat / state

Electric Vehicle Policy : यूपी की सड़कों पर दौड़ रहे उत्तराखंड के इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए वजह

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:43 PM IST

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर उत्तराखंड में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी संख्या देखी जा सकती है. इसकी वजह है कि यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी का आगाज काफी बाद हुआ. इसके अलावा पेट्रोल डीजल वाहनों की कीमत के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन काफी महंगे साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कम हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी की सड़कों पर दौड़ रहे उत्तराखंड के इलेक्ट्रिक वाहन. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की सड़कों पर इन दिनों अच्छी खासी तादाद में चार पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियां नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ज्यादातर गाड़ियां उत्तराखंड (यूके) की हैं और दौड़ उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रही है. बात अगर लखनऊ की करें तो यहां भी सड़कों पर यूपी की चार पहिया कारों के बजाय उत्तराखंड की चार पहिया कारें ज्यादा नजर आ रही हैं. इसके पीछे बड़ी वजह है कि इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के तहत अतिरिक्त टैक्स की छूट पहले से ही मिलनी शुरू हो गई थी. इसी वजह से लोग उत्तर प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड में वाहन रजिस्टर कराकर और यूपी में चला रहे हैं.

लखनऊ आरटीओ में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहन.
लखनऊ आरटीओ में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहन.
लखनऊ की सड़कों पर इन दिनों अगर आप निकलेंगे तो तमाम इलेक्ट्रिक कारे चलती हुई आपको नजर आएंगी. इन कारों का नंबर देखकर आपको लगेगा कि क्या वाकई उत्तर प्रदेश में ही है या फिर उत्तराखंड में आ गए हैं. वजह है कि ज्यादातर लखनऊ में इलेक्ट्रिक कारें उत्तराखंड के नंबर की ही दौड़ती नजर आ रही हैं. इसके पीछे परिवहन विभाग के अधिकारी वजह बताते हैं कि उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक पॉलिसी काफी पहले ही लागू हो गई थी, जबकि उत्तर प्रदेश में इसे लागू करने में काफी देरी हुई. लिहाजा जो भी इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहते थे, उन्होंने इलेक्ट्रिक पॉलिसी का फायदा उठाया और उत्तराखंड से गाड़ियां खरीदकर रजिस्टर्ड करा लीं. लखनऊ में काफी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं. ऐसे में वाहन खरीदकर पंजीकरण कराने के बाद लखनऊ ले आए हैं. परिवहन विभाग के अफसरों का कहना है कि अब उत्तर प्रदेश में भी जबसे इलेक्ट्रिक पॉलिसी लागू हुई है, तब से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू हो गई है. अब कारें रजिस्टर्ड भी हो रही हैं.
पंजीकृत हो रहे इलेक्ट्रिक वाहन.
पंजीकृत हो रहे इलेक्ट्रिक वाहन.



इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सुस्त : शुरुआती दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे चाहे इलेक्ट्रिक कार हो या इलेक्ट्रिक बाइक या फिर स्कूटी, इसके ज्यादा खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इन वाहनों की खरीद की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. इसकी भी एक अहम वजह है कि इलेक्ट्रिक पॉलिसी लागू होने के बावजूद अभी भी पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी ज्यादा महंगी हैं. अभी तक तमाम कंपनियों की जो इलेक्ट्रिक दो पहिया गाड़ियां आ रही थीं उन कंपनियों ने मेक इन इंडिया के उपकरण इस्तेमाल नहीं किए थे. जिसके बाद उन्हें सब्सिडी मिलना बंद हो गई. इससे भी मार्केट प्रभावित हो गई है.




यह भी पढ़ें : भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में भी संजीवनी बनेगा 'सुनील बंसल मंत्र', जानिए प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.