ETV Bharat / state

UP Civic Elections : मुख्यमंत्री को सौंपी गई पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, बहुत जल्द हो जाएंगे निकाय चुनाव

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 6:34 AM IST

म

माना जा रहा है कि अप्रैल-मई में यूपी सरकार निकाय चुनाव (UP Civic Elections) करा सकती है. उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के बाबद अधिसूचना जारी कर दी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव बहुत जल्द होने की संभावना है. इस संबंध में गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्तुत कर दी है. जिसके बाद यह तय हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट में इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा हो जाएगी. ट्रिपल ट्रस्ट के आधार पर सभी 75 जिलों की आरक्षण की व्यवस्था तय की जा चुकी है. जिसमें पिछड़ों के आरक्षण को लेकर जो आपत्तियां थीं सरकार ने दूर करने का दावा किया है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आयोग और नगर विकास के अधिकारियों ने यह रिपोर्ट गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यूपी कैबिनेट की बैठक में इस रिपोर्ट को पेश किया जाए इसका अनुमोदन लिया जाएगा. इसके बाद भी सरकार निकाय चुनाव की घोषणा कर देगी. दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार से ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है. अप्रैल-मई में उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगम वार्ड पार्षदों और नगर पंचायतों के चुनाव हो जाएंगे. वहीं यूपी निकाय चुनाव मामला सरकार द्वारा गठित आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 350 पेज की रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पेश की जाएगी. पिछड़ा वर्ग आयोग ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी है.



इससे पहले मनोज कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निम्नलिखित समय सारिणी के अनुसार वोटर लिस्ट संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 10 मार्च को होगा. प्रकाशित वोटर लिस्ट का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. 11 मार्च से 17 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. 18 मार्च से 22 मार्च तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद नई वोटर लिस्ट की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में मिलाया जाएगा. 23 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का लोगों के देखने के लिए प्रकाशन किया जाएगा. 1 अप्रैल, 2023 को जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा. सार्वजनिक जानकारी के लिए समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने के लिए 11 मार्च से 17 मार्च की अवधि में आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित अवधि में यदि मतदाता सूची में अंकित कोई मतदाता सामान्यतः जिस वार्ड का निवासी है उसका नाम उस वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित न होकर किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित हो गया है तो उसके नाम को उससे सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी. पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन वर्ष 2023 में हो रहा है. 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने के लिए दावा प्रस्तुत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Lucknow Super Giants 1 अप्रैल से नई जर्सी पहनकर अपने अभियान का करेगी आगाज

Last Updated :Mar 10, 2023, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.