निकाय चुनाव में 18 दलों को निर्वाचन आयोग की मान्यता, अपना दल, निषाद पार्टी व सुभासपा नदारद

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 12:18 PM IST

a

भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अलावा देश के कई अन्य प्रमुख दलों को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में मान्यता दी गई है. यह सभी दल अपने चुनाव चिन्ह पर ही प्रत्याशियों को लड़ा सकेंगे. नगर निकाय चुनाव के लिए राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी किए गए हैं. 18 मान्यता प्राप्त दलों को सिंबल जारी किए गए हैं.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अलावा देश के कई अन्य प्रमुख दलों को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में मान्यता दी गई है. यह सभी दल अपने चुनाव चिन्ह पर ही प्रत्याशियों को लड़ा सकेंगे. बिहार के राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड के अलावा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी लेनिनवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को भी अधिकृत चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी लड़ाने की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग ने दी है. इसके अलावा 197 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं, जिन पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे. प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा सभी छोटे दल निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे, जिनको 197 में से उपलब्ध चुनाव चिन्ह अपने लिए मांगना होगा. उपलब्धता के आधार पर लाॅटरी के माध्यम से यह चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. मजे की बात यह है कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी गठबंधन के साथ शामिल अपना दल और निषाद पार्टी के प्रत्याशी निर्दलियों के तौर पर चुनाव लडे़ंगे, यही हाल आठ विधायकों वाली ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी का भी होगा.


नगर निकाय चुनाव के लिए राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी किए गए हैं. 18 मान्यता प्राप्त दलों को सिंबल जारी किए गए हैं. 18 दल अपने सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ सकेंगे. भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत 18 राजनीतिक दल अपने अधिकृत चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे, अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं. 197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इलेक्शन सिंबल जारी किए हैं. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी
राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी
राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी
राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी
राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी
राष्ट्रीय दलों के लिए सिंबल जारी



गौरतलब है कि 8 दिसंबर के बाद उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का आयोजन किया जा सकता है. 25 नवंबर के बाद कभी भी आरक्षण की घोषणा हो सकती है. निकाय चुनाव जनवरी के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जाएगा. दो चरणों में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, समता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, जनता दल सेक्यूलर, फारवर्ड ब्लाॅक, एआईएमएआईएम, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और इंडियन मुस्लिम लीग को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में अधिकृत दल की मान्यता दी गई है.

यह भी पढ़ें : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बनी बायोपिक फिल्म 'विजयानंद', एक्टर ने कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.